शारंग इंग्लिश स्कूल में वार्षिकोत्सव संपन्न
अमरावती /दि. 23-स्थानीय बी.एन. जी. एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित शारंग इंग्लिश स्कूल में 18 फरवरी को वार्षिकोत्सव बडे ही हर्षोल्लास वातावरण में हुआ. संस्था के अध्यक्ष आशिव गुप्ता, सचिव रविशंकर गुप्ता, वैशाली गुप्ता द्बारा सर्वप्रथम गणेश और मां सरस्वती का पूजन किया गया. त सस्वागमारोह के पश्चात प्ले ग्रुप के छात्रों और उनके मम्मियों द्बारा प्रस्तुत दिल ये छोटा सा… इस नृत्य ने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया. नर्सरी, केजी- 1 और केजी- 2 के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नाटिका द्बारा किया. चैतन्या मोरे, अभिज्ञा कमल और देवांश ठाकरे ने अपनी भावनाओं को बखूबी दर्शाया. पर्यवेक्षिका सलोनी गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विविध क्रिया कलापों का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया. माता- पिता के प्रति कृतज्ञता इस संकल्पना पर आधारित इस समारोह में एक से बढकर एक प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया. मार्शल आर्ट की प्रस्तुति समारोह का मुख्य आकर्षण था. तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रो की प्रतिभा को बढावा देने हेतु कई पुरस्कार दिए गये. के.जी. 1 की छात्रा कु. चैतन्या प्रशांत मोरे को स्टुडंट ऑफ द इयर का सम्मान प्राप्त हुआ है. अन्य पुरस्कार प्राप्त छात्र है- अनघा तांबडे, अनया तांबडे, सिया येरवाल, साबिक जर्मे, देवांश ठाकरे, अभिराज चौहान, अभिज्ञा कम और ओवी जाधव, संस्था के अध्यक्षा आशीष गुजा ने सभी पुरस्कार प्राप्त छात्रो को बधाई देकर, छात्रों को शुभकामनाएं दी.