अमरावतीमहाराष्ट्र

अंजुमन उर्दू प्राथमिक व हाईस्कूल में वार्षिक उत्सव

अमरावती/दि.11– स्थानीय अंजुमन उर्दू प्राथमिक व हाईस्कूल नूर नगर में वार्षिक उत्सव का सफल आयोजन किया गया था. वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता अल्हाज हफिजुल्ल्ला खान ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में पोद्दार इंटरनैशन स्कूल के प्राचार्य सुधीर महाजन, पूर्व शिक्षाधिकारी योजना सै. राजीक सै. गफ्फार, स्कूल के पूर्व निरीक्षक मकसूद अली, पदाधिकारी अलहाज अहेसानुल्ला खान, अल्हाज काजी अशफाक, असलम रजा, शेख रमजान, शेख अफजल उपस्थित थे.
वार्षिक उत्सव की शुरूआत तिलावते कुरआन से हुई. उसके पश्चात नर्सरी से कक्षा दसवीं के छात्रों ने नाटक व नृत्य की प्रस्तुती के साथ भाषण भी दिए. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने विद्यार्थियों व्दारा दी गई. प्रस्तुतीयों को लेकर सराहना की. कार्यक्रम के दौरान दोनों ही स्कूलों के मुख्याध्यापकों खान अरुसा नाज और मिर्जा नईम बेग ने अपने प्रस्ताविक में विद्यालय को लेकर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन तारीक अहेमद ने किया तथा आभार साजीद खान ने माना. वार्षिक उत्सव समारोह को सफल बनाने स्कूल के शिक्षक नसीब खान, शौकत उल्लाह, साजीद खान, रईस अहेमद, मो. अदनान खान, शिक्षिका साईस्ता परवीन, बहार यास्मीन, यास्मीन परवीन, सईदा बानों , उज्मा और आयशा ने अथक प्रयास किए. इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button