अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री बालमुकुंद राठी विद्यालय में वार्षिकोत्सव

विविध खेल स्पर्धा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

शिरजगांव कसबा /दि. 9 – स्थानीय श्री बालमुकुंद राठी विद्यालय में हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार 5 जनवरी को किया गया था. जिसमें विविध खेल स्पर्धा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव के दौरान अपनी कला व खेलों का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध व्यवसायी तथा अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, सिकची चेरिटेबल ट्रस्ट के संचालक माणकलाल सिकची, मीनाक्षी सिकची, संस्था कोषाध्यक्ष विनित राठी, संस्था की संचालिका वेदिका प्रशांत राठी उपस्थित थे. सभी उपस्थित अतिथियों हस्ते आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया. वहीं विद्यार्थियों द्वारा साकार की गई रंगोली और हस्तशिल्प को देखकर अतिथियों ने विद्यार्थियों की सराहना की. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अतिथि विनोद कलंत्री ने विद्यालय की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 325 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. वार्षिकोत्सव के दौरान मुख्य रुप से नशामुक्ति, नारी शक्ति जनजागृति, दहेज प्रथा, अंधश्रद्धा निर्मूलन, आदिवासी संस्कृति, आधुनिक भारतीय संस्कृति, पारंपरिक नृत्य, लावणी की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा दी गई. कार्यक्रम का संचालन श्रीवास सर ने किया. इस समय विद्यार्थियों के अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button