अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रभात एज्युकेशन सोसायटी का वार्षिकोत्सव

उमंग’ में बच्चों ने दिखाए प्रतिभा के रंग

अमरावती/ दि. 24-स्थानीय खोलापुरी गेट स्थित प्रभात एज्युकेशन सोसायटी द्बारा हर साल की तरह इस साल भी वार्षिकोत्सव ‘उमंग’ का आयोजन किया गया है. वार्षिकोत्सव 27 जनवरी तक चलेगा. वार्षिकोत्सव का उद्घाटन 21 जनवरी को मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष विदा पवार ने की तथा उद्घाटन सनलाइट इंग्लिश स्कूल के अध्यक्ष नरेंद्र पाटणे के हस्ते किया गया. कार्यक्रम में संस्था सचिव कविता पवार,संजयसिंह ठाकुर, विजय सावरकर, पूर्व पार्षद बबनराव रडके, पंकज गायकवाड उपस्थित थे. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के तैलचित्र को पुष्पमाला अर्पित कर पूजन किया गया और दीप प्रज्वलन कर अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर अंतर शालेय क्रीडा स्पर्धा, रंगभरो स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, पोस्टर स्पर्धा, डिश डेकोरेशन स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा, आनंद मेला उसी प्रकार राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वार्षिकोत्सव स्कूल के प्रागंण में 27 जनवरी तक चलेगा. यह जानकारी सनलाइट स्कूल के मुख्याध्यापक एल.के.वी. पवार ने अपनी प्रस्तावना के दौरान दी. कार्यक्रम का संचालन माधुरी नेरकर ने किया व आभार पल्लवी अटालकर ने माना. इस समय स्कूल की मुख्याध्यापिका श्वेता दहेकर, वर्षा विजयकर, पूर्व प्राथमिक विभाग की उषा जैन, अंजु चारथल, समन्वयक अथर्व पवार, सहायक शिक्षिका मीनल झोडे, वैशाली कांडलकर सहित बडी संख्या में विद्यार्थी व पालक उपस्थित थे.

Back to top button