श्री नीलकंठ विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ

अमरावती/ दि. 3– श्री नीलकंठ व्यायाम मंडल द्वारा संचालित श्री नीलकंठ प्राथमिक विद्या मंदिर का स्वर्ण जयंती वार्षिक महोत्सव मंगलवार को जोशी हॉल अमरावती में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ. वार्षिक उत्सव का उद्घाटन समारोह माननीय द्वारा आयोजित किया गया था. पूर्व शिक्षक विधायक कांत देशपांडे अध्यक्ष थे . उदघाटक के रूप में माननीय. मुख्य अतिथि गजानन कोल्हे, मुख्य अतिथि विद्या मंदिर के पूर्व छात्र विवेकगुल्हाने प्रसिद्ध उद्यमी अमरावती और वैष्णवी वासनकर (सावरकर) सहायक निरीक्षक आरटीओ अमरावती उपस्थित थे.
सर्वप्रथम गणमान्य अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया. कार्यक्रम उदघाटन गजानन कोल्हे विद्या मंदिर के स्वर्ण जयंती वर्ष में वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करते हुए संस्थान एवं विद्या मंदिर को शुभकामनाएं दीं. मुख्य अतिथि विवेक गुल्हाने ने विद्यार्थियों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी.
मुख्य अतिथि माँ वैष्णवी वासनकर (सावरकर) ने विद्यार्थियों को विद्या मंदिर से जुड़ी अपनी बचपन की यादों के बारे में बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उच्च पद तक पहुंचने के लिए पढ़ाई ही एकमात्र रास्ता है और मेरी सफलता में स्कूल ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है.
विद्या मंदिर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूनम येवातिकर ने अपने परिचय में विद्या मंदिर की स्वर्ण जयंती के दौरान विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं प्रगति की जानकारी दी। संस्थान के अध्यक्ष दीपक गुल्हाने ने संस्थान और विद्यामंदिर की सफल प्रगति का उल्लेख किया और छात्रों और विद्यामंदिर को शुभकामनाएं दीं.
अध्यक्षीय भाषण में पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे ने अपने छात्र जीवन की घटनाओं के बारे में बताकर छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने संस्थान एवं विद्यामंदिर की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए स्वर्ण जयंती की शुभकामनाएं दीं. संस्थान के उपाध्यक्ष एडवोकेट विवेक बारलिंगे, रमेश राजोटे, सचिव पंकज लुंगीकर, मंडल के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद गंगत्रे, अभिनंदन पेंढारी, संयुक्त सचिव वैभव कोनलाडे, राजेंद्र शेरेकर, सहित गणमान्य अतिथि मिलिंद पाटिल, निशांत जोशी, एडवोकेट सदानंद अरंकर, सुप्रिया केवले, आशीष पांडे, फूलबाग प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य सुश्री सुनीता वानखेड़े, नीलकंठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुभाष इंगले सर उपस्थित थे.
विद्या मंदिर एवं नीलकंठ शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विषयों पर आधारित बहुत ही सुंदर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापिका पुनम येवतीकर के मार्गदर्शन में किया गया. संचालन विजय घनाडे ने किया, धन्यवाद ज्ञापन सुश्री प्रार्थना घिरनिकर ने किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सुश्री सुषमा वानखड़े ने किया.