अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती जिला फोर व्हीलर ऑटो डील संघ की वार्षिक आमसभा

वाहन व्यवसाय में होनेवाली दिक्कतों पर की गई चर्चा

अमरावती/दि.27-गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार 26 जनवरी को देशमुख सभागृह(विष्णु जी की रसोई), कोर्ट रोड अमरावती में अमरावती जिला फोर व्हीलर ऑटो डील संघ की वार्षिक आमसभा हुई. इस सभा में जिले के ऑटो डील यूनियन से जुड़े सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. आमसभा का संचालन सहसचिव असलम खान पठान ने किया. तथा यूनियन के अध्यक्ष मनोज बूब, उपाध्यक्ष फहीम अहमद, सचिव निशिकांत तायडे, यूनियन के भूतपूर्व अध्यक्ष मंगेश खोंडे, आमसभा के अध्यक्ष गजू मते, प्रसिद्धि प्रमुख नासिर सोलंकी, कोषाध्यक्ष नितीन वानखेडे, पदाधिकारी स्वप्निल तराल, बाबा भाई नवाब, फिरोज खान, अनिकेत मालपे इन सभी ने आमसभा मे उपस्थित सदस्यों का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर सेकंड हैंड वाहन व्यवसाय में होने वाली दिक्कतों परेशानियों पर चर्चा की गई तथा आर टी ओ कार्यालय के कर्मचारियों की मनमानी से होने वाली परेशानियों पर विचार विमर्श कर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने पर सर्वसम्मति बनाई गई. अंत में राष्ट्रगीत के साथ आमसभा का समापन किया गया.

Back to top button