पूज्य पंचायत कंवर नगर की वार्षिक आमसभा संपन्न
आमसभा में वार्षिक खर्च का लेखाजोखा रखा गया
* पूज्य सेवा मंडल में हुआ आमसभा का आयोजन
अमरावती/दि.13 – स्थानीय कंवर नगर स्थित पूज्य सेवा मंडल में कल रविवार 12 मार्च की सुबह 11 बजे पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा के आदेशानुसार पूज्य पंचायत कंवरनगर की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें सबसे पहले सभी उपस्थितों को पूज्य बाबा गेलाराम साहिब के 93 वें जन्मोत्सव की बधाइयां दी गई. जिसके उपरान्त इस आमसभा में पूज्य पंचायत कंवर नगर के वार्षिक, आर्थिक, जमा खर्च का लेखाजोखा प्रस्तूत किया गया. जिसे सभी समाजजनों के अनुमोदन से स्वीकृति प्रदान की गई.
इस आमसभा में मंच पर पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, उपाध्यक्ष शंकरलाल मंधान, संतोष सबलानी, राजेश शादी, बलदेव बजाज, सहसचिव मुकेश खत्री, विशाल राजाणी, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सहकोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी व कार्यकारिणी सदस्य इंदरलाल दिपवाणी एवं जगदीश छतवानी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. जिनका समाजजनों की ओर से भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस आमसभा की प्रस्तावना रखते हुए पूज्य पंचायत कंवरनगर के ऑडिटर एड. अनिल आडवानी ने आमसभा के आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि, आगामी 27 मार्च को इस नई कार्यकारिणी को 1 वर्ष पूर्ण हो जाएगा. विगत 1 वर्ष में समाज बंधुओं के सहयोग तथा पूज्य पंचायत अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा के मार्गदर्शन में अनेक समाजपयोगी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किये गए. नई कार्यकारिणी के प्रति सभी समाज बंधुओं ने विश्वास दिखाकर सहयोग किया. वित्तीय वर्ष 2022-23 के समाप्ति के पश्चात जल्द ही एटीजी प्रक्रिया का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा.
इस वार्षिक आमसभा का पहला विषय पिछली आमसभा का विस्तृत अहवाल वाचन तथा अहवाल कायम करना था. पूज्य पंचायत कंवरनगर के सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी ने विगत 1 वर्ष में पूज्य पंचायत कंवरनगर व्दारा किए गए कार्यो तथा गतिविधियों पर प्रकाश डाला. कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया ने वार्षिक आय-व्यय का विवरण उपस्थितों के समक्ष रखा. पंचायत और वार्षिक आमसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा के संबोधन पर सभी समाजबंधुओं ने तालियां बजाकर सहमति दशाई और उनका अभिनंदन किया. सभा में पहली बार अनेक विषयों को समाज के नागरिक मयूर झांबानी, पप्पू प्रीतमवाणी, सुनील डेमला, शंकर आहूजा, जगदीश दौलतानी, महेश मूलचंदानी, मुकेश बख्तार, संजय कटारिया, सुरेश बत्रा ने अपना-अपना अनुभव साझा किया और कंवरनगर की वर्तमान की कार्यकारिणी के कार्यो की प्रशंसा भी की. वर्तमान में पूज्य पंचायत कार्यकारणी व्दारा जो निर्णय लिए जाएंगे वे समाज हित में होने के चलते समस्त समाज मान्य रहेंगे, इस बात पर सभी उपस्थितों ने अपना हाथ उठाकर सहमति व्यक्त की.
आमसभा में अनिल कृष्णदास नानवानी, अभिमन्यु नानवानी, घनश्याम बत्रा, जुमन बजाज, घनश्याम डेम्बला, चंदरलाल मखवानी, सुभाष खत्री, जयदेव रतनमल कुकरेजा, विजय खत्री, मनीष झांबानी, अशोक हरवानी, भगवानदास कामदार, तिरथदास चंदूमल बजाज, मनोज चंद्रप्रकाश आडवानी, दिलीप खत्री, रोशनलाल हबलानी, सुंदरदास ढोलनदास नानवानी, होलचंद दयालदास नानवानी, तरुण घनश्यामदास बुधवानी, राजेश हरवाणी, सुनील डेम्बला, जोधाराम खत्री, जयप्रकाश कुकरेजा, सुधीर रायचंदानी, राजेश खत्री, श्याम भूतडा, जगदीश दौलतनी, सुधीर रायचंद, महेश भूतडा, दीपक बजाज, संजय शादी, संजय सोजरानी, महेश बत्रा, सुरेश चंदवानी, जगदीश खत्री, राकेश तलरेजा, संजय खत्री, राकेश तलरेजा, मोहन केवलरमानी सहित सैकडों समाजबंधु उपस्थित थे.