मोर्शी/दि.28- शिवाजी वैतानीक सहकारी पतसंस्था की वार्षिक आम सभा हाल ही में स्व.अण्णासाहेब कानफाडे शिवाजी रंगमंदिर में संपन्न हुई. इस अवसर पर लिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत देशमुख ने की. तथा प्रमुख अतिथि के रूप में शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य दिनेश अर्डक, पूर्व पर्यवेक्षक गोपाल श्रीवास, रंजना ताईस्कर, पतसंस्था की उपाध्यक्ष शीतल टोले, सचिव अशोक चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गिद, मनीष केचे, प्रेमा नवरे, सुषमा बोबडे, धनश्री कोंबे, सतीश जैस्वाल व संचालक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे. इस सभा में संस्था के भागधारक सदस्य तथा आयुमान नुसार सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका प्रतिभा मोहोड व वंदना खांडे का तथा शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में प्राचार्य पद पर पदोन्नति होने पर प्रसाद देशमुख का संस्था की ओर से शॉल, श्रीफल व उपहार देकर सत्कार किया गया. सभा दौरान संस्था के भागधारक सदस्यों के हित को देखते हुए लंबे अवधि पर दिए कर्ज का ब्याजदर कम करने का निर्णय आमसहमति से लिया गया. कार्यक्रम के पश्चात सभी भागधारक सदस्यों को लाभांश व भेंटवस्तू देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन उद्धव गिद व अहवाल वाचन अशोक चौधरी ने किया. सभी उपस्थितों का आभार मनिष केचे ने माना.