कोंडेश्वर देवस्थान के सभागृह में विदर्भ पटवारी संघ की वार्षिक आमसभा
आमसभा में जिला कार्यकारिणी के लिए नयेे पदाधिकारियों का चयन
* प्रलंबित मांग विभिन्न पदाधिकारियों के ध्यान में लायी
अमरावती/दि.13– 11 मई को बडनेरा महामार्ग को लगकर कोेंडेश्वर देवस्थान की सभागृह में विदर्भ पटवारी संघ की वार्षिक आमसभा हुई. इस अवसर पर मंच पर विदर्भ पटवारी संघ के केंद्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण गाढवे, महासचिव संजय अनवाने साहब तथा जिला शाखा के अध्यक्ष विलास ढोले, सचिव जगदीश पानसे, उपाध्यक्ष अमोल श्रीखंडे, अचलपुर उपविभाग के अध्यक्ष राहुल इंगले, अमरावती उपविभाग के अध्यक्ष संतोष चपटे, दर्यापुर उपविभाग के अध्यक्ष रविकांत भटकर, चांदुर रेल्वे उपविभाग के संदीप सुरजुसे, मंडल अधिकारी संगठन के अध्यक्ष, शेषराव लंगडे, सचिव मनीष देशमुख सहित अन्य मंच पर उपस्थित थे.
सभा की शुरूआत माखनलालजी येदू, उजवणे साहेब संत ज्ञानेश्वर माउली की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन से हुई. सर्वप्रथम दिवंगतों को श्रध्दांजलि अर्पित कर सभा के कामकाज की शुरूआत की गई. विगत वर्ष में तलाठी संगठन ने किए आंदोलन व मांग संदर्भ में संगठन की ध्येय नीति का अनुसरण की विस्तारपूर्वक चर्चा की. कुछ तलाठी मंडली ने तलाठी की विविध मांग प्रलंबित होने के संबंध में पदाधिकारियों के ध्यान में लायी.
इस अवसर पर केंद्रीय सचिव संजय अनवाने ने मार्गदर्शन किए तथा केंद्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण गाढवे ने भी अपने भाषण तलाठियों को संगठन का महत्व व संगठन के किए कार्यो के संबंध में मार्गदर्शन किए. वार्षिक आमसभा में सबसे महत्वपूर्ण विषय जिला कार्यकारिणी के लिए नये पदाधिकारियों का चयन करना. इस अवसर पर बडी संख्या मं जले की तलाठी मंडली उपस्थित थी. इस समय जिलाध्यक्ष के रूप में मनोज धर्माले, उपाध्यक्ष भारत पर्वतकर, सचिव कामल गाठे, सहसचिव धम्मपाल वानखडे, कोषाध्यक्ष सतीश गावंडे सभी का निर्विरोध चयन किया गया.
इसके लिए जिले के तलाठी हेमंत गावंडे, संतोष चपटे, अजय पाटेकर, भूषण डहाके, मनोज रूमाले, लांजेवार, राजकुमार गवई, जुली येवतकर, मंडल अधिकारी अभिजीत देशमुख, प्रदीप पिंजरकर ने विशेष प्रयास किए. इस चयन के कारण संपूर्ण तलाठी वर्ग में चयन आनंद का वातावरण निर्माण हुआ है.