अमरावतीमहाराष्ट्र

संत कंवरराम मिशन की वार्षिक सभा

आमंत्रित संतगण व मान्यवरों का सत्कार

अमरावती / दि. 18– स्थानीय दस्तुर नगर चौक स्थित संत कंवरराम विद्यालय में अमर शहीद संत कंवरराम साहिब जी के 140 वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में संत कंवरराम मिशन द्बारा वार्षिक सभा का आयोजन किया गया था. सभा में संत कंवरराम मिशन महाराष्ट्र राज्य के विविध शहरों से पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई. सभा की शुरूआत संतों के हाथों अमर शहीद संत कंवरराम साहिब जी की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन कर की गई. उसके पश्चात सभा में आमंत्रित संतगण व अन्य मान्यवरों का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर लखनउ से प.पू. संत साई हरीशलालजी, अयोध्या से प.पू. संत साई सुरेंद्रलाल जी तथा प.पू. संत सर्वानंद स्वामी, संत कंवरराम मिशन महाराष्ट्र कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. एम.डी. जेसवानी, सचिव सुरेंद्र कुमार पोपली, शिवधारा आश्रम के शहजादे गौतमलाल जी, संत कंवराम एज्युकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा, महासचिव सुरेंद्रकुमार खत्री, समाज कल्याण सचिव गिरीश अरोरा, कार्यकारिणी सदस्य बबन कापडी, विशेष आमंत्रित सदस्य शशि मंधान, नंदलाल गेही, समाज के सुप्रसिध्द वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. एस.के. पुंशी.
विदर्भ सिंधी विकास परिषद अमरावती के अध्यक्ष तुलसीदास सेतिया, गोपीचंद कुकरेजा, श्रीचंद चावला, रमेश अटलानी, अशोक केवलरामानी, विजय काकवानी, सुखदेव बजाज, परसराम मूलचंदानी, रमन लालवानी, घनश्यामदास मोटवानी, पुरूषोत्तम बसंतानी, सुरेश बसंतानी, पवन विथवानी, जसवंत मोरयानी, राजकुमार बत्रा, महेश खत्री, विनोद सचदेव, मयूर अलवानी, विजय पंजवानी, रमेश तनवानी, किशन पंजवानी, ईश्वरलाल टेकवानी, पूज्य बहावलपुरी पंचायत दस्तुर नगर के उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.
सभा में उपस्थित संत कंवराम मिशन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने शहरों मेें अमर शहीद संत कंवरराम साहिब जी के नाम पर किए जानेवाले विविध समाज कार्यो का विवरण दिया तथा अपने परिचय के साथ कुछ सुझाव भी दिए. गौरतलब है कि कार्यक्रम में पूज्य पंचायत कंवर नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोषकुमार सबलानी का संत कंवरराम एज्युकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी द्बारा सत्कार भी किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना संत कंवरराम मिशन महाराष्ट्र राज्य सचिव सुरेंद्र पोपली ने रखी. वही संतों द्बारा आशीवर्चन दिए गये. इस अवसर पर हरपाल पहलानी को संत कंवरराम मिशन महाराष्ट्र राज्य के कोषाध्यक्ष पद पद नियुक्त किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने संत कंवरराम विद्यालय, स्वामी सतरामदास जुनियर कॉलेज तथा द्बारकानाथ अरोरा इंग्लिश प्रायमरी स्कूल के कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन संत कंवरराम विद्यालय की मुख्याध्यापिका मंजू अडवानी ने किया व आभार संत कंवरराम एज्युकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के समाज कल्याण सचिव गिरीश अरोरा ने माना.

Back to top button