अमरावतीखेल

प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

खिलाडियों व प्रशिक्षकों को मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया गया

अमरावती/ दि. 21– छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति संचालित प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल विलेपोर्ले मुंबई इस संकुल का निर्माण सन 1988 में मुंबई के पूर्व महापौर, पूर्व विधायक डॉ. रमेश यशवंत प्रभु ने किया. इस क्रीडा संकुल में विविध 19 क्रीडा प्रकार का प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षक की ओर से दिया जा रहा है. संकुल के निर्माण मेें डॉ. रमेश प्रभु के 7 वे स्मृति दिन के अवसर पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस पुरस्कार वितरण समारोह में जिन खिलाडियों ने आंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर उत्तम कामगिरी करके पदक प्राप्त करके संकुल का नाम उज्वल किया. ऐसे सभी खिलाडियों को व उनके प्रशिक्षको को नगद रकम व सम्मान पत्र देकर इस विभाग के विधायक पराग आलवणी व अन्य मान्यवरों के हस्ते सम्मानित किया गया. खिलाडियों व प्रशिक्षकों के नाम इस प्रकार है.

एयर रायफल शूटिंग निमेश जाधव,आयोनिका पॉल, सायली मोरे, मनस्वी घाग, कीर्तना के श्लोक हजारे, जयदेन डिमेली खिलाडी स्नेहल पापलकर व जीतेश कदम प्रशिक्षक. जिमनॅस्टिक ग्रुप-1- आभा परब,स्वरा गोडबोले, अलिशा टाककर, टियाना क्रास्टो, गितिका सालीयान, आश्रव वर्तक, जीत चव्हाण, जय तहसीलदार जिमॅ्रस्टिक्स विभाग प्रमुख नीलम बाबरदेसाई लडकों के प्रशिक्षक शैलेंद्र लाड और लडकियों के प्रशिक्षक विशाल लोखंडे. जिमनॅस्टिक ग्रुप- 2 निशांत करंदीकर, सार्तक राउल, आध्यान देसाई, जश पारीख, प्रसाद सालप खिलाडी-शुभम गिरी प्रशिक्षक. जिमनॅस्टिक ग्रुप-3 अलिशा चौधरी, तनिष्का बॅनर्जी, वेदांती परब, मुग्धा मोरे खिलाडी- प्रशिक्षक- वंदिता रावल व मनीष शिंंदे.

जलतरण- सिया देवरूकर, नील जेटली, राघव जेटली, वेदांत कुमार, नमन कुकरेजा परम पुरोहित खिलाडी-प्रशिक्षक-संदीप नेवालकर. डायव्हिंग – मनाली रेडकर, स्वराज लाड, नेहा पास्टे, केया प्रभु, कबीर राव, अलीशा टाककर, क्षमा बंगेरा, अनुज शाह, खिलाडी प्रशिक्षक- तुषार गितये.

रोलर स्केटिंग- याशवी शाह, राहुल येरूली, अमायरा गिलानी, रिवा अग्रवाल खिलाडी- प्रशिक्षक आदेश सिंग, बॉडी बिल्डिंग – निशांत नांनिवडेकर, प्रणव जाधव, शैलेश चौथे खिलाडी- प्रशिक्षक राजीव डिसूझा, पिकलबॉ- मयुर पाटिल खिलाडी व प्रशिक्षक नवीन वर्गीस
इस अवसर पर प्रबोधनकार ठाकरे,क्रीडा संकुल के अध्यक्ष अरविंद रमेश प्रभु, सचिव डॉ. मोहन राणे, विश्वस्त राजू रावल, मकरंद येडूरकर आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकुल के सभी कर्मचारी वर्ग, सभी प्रशिक्षक ने परिश्रम किए. प्रास्ताविक व आभार प्रदर्शन यशोधन देशमुख ने किया.

Back to top button