होली पीस इंग्लिश हाईस्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव
लेझीम, डंबल्स, रिंग, लाठी-काठी का उत्कृष्ठ प्रदर्शन
अमरावती /दि.11– स्थानीय व्हीएमव्ही परिसर की हॉलीवुड कालोनी स्थित भारतीय स्वाधिनता सैनिक स्मृति महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित होली पीस इंग्लिश हाईस्कूल में रविवार को वार्षिक खेल महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बच्चों ने लेझीम, डंबल्स, रिंग, लाठी-काठी आदि खेलों का बेहतरीन प्रदर्शन किया और उपस्थितों की वाहवाही लूटी.
वार्षिक खेल महोत्सव में युवा नेता यश खोडके के हाथों खेल महोत्सव का क्रीडा ध्वज फहराकर वह दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया. इस समय पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, स्कूल के संचालक शैलेश अमृते, संचालिका पल्लवी अमृते व मुख्याध्यापिका सोनाली विधाते उपस्थित थे. सभी उपस्थित अतिथियों को मार्च पास्ट द्वारा सलामी दी गई और नेशनल ज्युडो चैम्पियन सोनाली तायडे के साथ विदर्भ केसरी कुस्तीवीर गौरी धोटे का मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. वहीं प्रशांत डवरे ने सभी छात्रों का अभिनंदन किया. उद्घाटक युवा नेता यश खोडके ने भी आयोजकों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी.
वार्षिक खेल महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक खेल नृत्य अर्थात लेझीम, डंबल्स, रिंग, लाठी-काठी का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपने क्रीडा कौशल का परिचय दिया. महोत्सव के माध्यम से छात्रों ने विविध खेल स्पर्धाओं में सहभाग लिया. विजेताओं को युवा नेता यश खोडके, पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, संदीप जुनघरे, स्कूल के संचालक शैलेश अमृते के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए गए. इस समय प्रायमरी स्कूल की मुख्याध्यापिका सोनाली विधाते, सुपरवाईजर माधुरी कडू, समन्वयक वैशाली देशमुख, संध्या शिम्ब्रे सहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे.