अमरावतीमहाराष्ट्र

स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में वार्षिक क्रीडा महोत्सव

विद्यार्थी व पालको ने लिया आनंद

धामणगांव रेलवे/दि. 20– स्थानीय स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में वार्षिक क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रचिती धर्माधिकारी ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर ऑल इंडिया टेनिस और क्रिकेट मार्गदर्शक नंदू सोरगिवकर, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स समूह शैक्षणिक सलाहगार माया सराफ, प्री-प्रायमरी हेड शबाना खान उपस्थित थी.
सर्वप्रथम मान्यवरों के हस्ते शाला का ध्वजारोहण कर मशाल प्रज्वलित की गई और विद्यार्थियों के पथ संचालन के बाद क्रीडा शपथ लेकर महोत्सव का उद्घाटन किया गया. विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र दर्शन, झुंबा नृत्य, बेडूक ड्रील, झंडा कवायत, घुंगरु-काठी योग प्रदर्शन आदि की प्रस्तुति दी. क्रीडा महोत्सव में पालकों ने भी धागा व दगड रेस, पॉट रेस आदि में हिस्सा लेकर आनंद लिया. महोत्सव के दौरान प्रमुख अतिथियों के हस्ते राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खेलों में सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का विशेष सत्कार किया गया. सर्वोत्कृष्ठ विद्यार्थी (प्राथमिक व माध्यमिक) और सर्वोत्कृष्ठ हाऊस के रुप में रेड हाऊस को सम्मानित किया गया. कक्षा 10 वीं की छात्रा सोफिया खान, अर्पित ढवले इस छात्र को अंग्रेजी में तथा मधुरा राऊत, खुशी कोल्हे, पलक खंडेलवाल को हिंदी से तथा निमिषा इंगोले, राजवीर शिरभाते इन विद्यार्थियों ने मराठी भाषा में संचालन किया. क्रीडा स्पर्धा का संचालन शर्वरी तायडे और चैताली बोदडे ने किया तथा आभार श्लोक चांडक ने माना.

Back to top button