अमरावती

गोल्डन किड्स में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव

विजयी स्पर्धकों का सत्कार

अमरावती/दि.24- स्थानीय गोल्डन किड्स इंग्लिश प्राइमरी स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव संपन्न हुआ. इस क्रीड़ा दिन का उदघाटन शिवछत्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. मंगेश व्यवहारे ने हाथों क्रीड़ा ज्योत प्रज्वलित कर किया गया. संस्था की सचिव हर्षदा पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में सहसचिव कविता बेलोरकर, मुख्याध्यापिका नम्रता खंडारे उपस्थित थी.
इस समय संस्था सचिव हर्षदा पांडे ने स्पर्धा मेंं सहभागी विजयी स्पर्धकों का गौरव कर मान्यवरों के हाथों स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के उत्तम नियोजन हेतु मुख्याध्यापिका व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अभिनंदन किया.

Back to top button