अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबागेट में सालाना उर्स प्रारंभ

हजरत युसूफ शाहवली दरगाह में आयोजन

अमरावती/दि.11-हजरत युसूफ शाह वली बाबा सरकार का सालाना उर्स 10 फरवरी से प्रारंभ हुआ है. अंबागेट स्थित हजरत युसूफ शाहवली दरगाह में 10 से 12 फरवरी तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. बुधवार 12 फरवरी को हजरत युसूफ शाह वली बाबा सरकार के घुम्मज पर ध्वज चढाया जाएगा. इसके बाद दरगाह कमेटी की ओर से बाबा सरकार को शाही चादर चढाई जाएगी. रात 10 बजे कव्वाली का आयोजन किया है. तीन दिवसीय उर्स में भंडारा भी होगा, यह जानकारी दरगाह कमेटी अमरावती के कोषाध्यक्ष गोपाल हिवराले ने दी.

Back to top button