धामणगांव रेलवे स्टेशन पर एक और हादसा, चार दिन में ट्रेन से कटकर तीसरी मौत
भंडारा का भूपेंद्र सहारे नवजीवन एक्स. में चढते गिरा, ट्रेन से कटा

* भानजे के साथ गन्ने के रस की मशीन सुधारने गया था अहमदाबाद
* मशीन सुधारकर अहमदाबाद से वापिस लौट रहे थे मामा-भानजा
* वर्धा स्टेशन पर उतरकर आगे भंडारा जानेवाले थे दोनों
* धामणगांव स्टेशन पर पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरा था भूपेंद्र
* चलती ट्रेन पकडने के चक्कर में गई जान, जांच जारी
* एक के बाद एक लगातार तीसरी घटना से धामणगांव रेलवे शहर में सनसनी
धामणगांव रेलवे/दि.27 – धामणगांव रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 11.30 बजे के आसपास उस समय हडकंप मच गया, जब अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस धामणगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 से चलने के लिए तैयार हुई और ठीक उसी समय इस ट्रेन के एक डिब्बे के दरवाजे पर खडा एक युवक पांव फिसलकर नीचे गिर पडा, जो प्लेटफॉर्म से नीचे गिरकर सीधे ट्रेन के पहियों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की शिनाख्त भंडारा निवासी भूपेंद्र मधुकर सहारे (42, वॉर्ड नं. 3, आदर्श स्कूल के पास, डवलीपार) के तौर पर हुई है.
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक भंडारा के गवलीपार में रहनेवाला भूपेंद्र सहारे गन्ने का रस बेचने का काम करता था और रस निकालने की मशीन खराब हो जाने के चलते उसे दुरुस्त करने हेतु अपने भानजे स्वप्निल बैसारे के साथ मशीन लेकर अहमदाबाद गया था. जहां से मशीन की दुरुस्ती करवाने के बाद दोनों मामा-भानजे नवजीवन एक्सप्रेस में सवार होकर वापिस लौट रहे थे. जिन्हें वर्धा स्टेशन पर उतरना था और फिर वहां से अपने गांव जाना था. परंतु इससे पहले ही भूपेंद्र सहारे धामणगांव रेलवे स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गया. पता चला है कि, आज सुबह जैसे ही नवजीवन एक्सप्रेस धामणगांव रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो जनरल बोगी में यात्रा कर रहा भूपेंद्र सहारे नल से बोतल में पानी भरने हेतु ट्रेन से नीचे उतरा और वह जब तक पानी भरकर वापिस मुडा, तब तक ट्रेन चल पडी थी. ऐसे में उसने दौडकर चलती ट्रेन में चढने का प्रयास किया. इसी चक्कर में उसका पांव फिसल गया और वह असंतुलित होकर नीचे गिर पडा. साथ ही ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से उसकी कमर का हिस्सा शरीर से कटकर अलग हो गया. इस बात की ओर ध्यान जाते ही धामणगांव रेलवे पुलिस के दल ने तुरंत ही ट्रेन को रुकवाया और ऐंबुलेंस बुलाकर बुरी तरह से घायल भूपेंद्र सहारे को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई. लेकिन 5 से 6 मिनट तक बुरी तरह तडपने के बाद भूपेंद्र सहारे की स्टेशन परिसर में ही मौत हो गई.
उल्लेखनीय है कि, विगत रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात धामणगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 से 10 मीटर आगे पोल क्रमांक 708/3 के पास यवतमाल निवासी प्रा. संतोष गोरे ने मालगाडी के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मंगलवार की रात में सेवाग्राम एक्सप्रेस पकडने के चक्कर में यवतमाल निवासी निखिल सराफ नामक उद्योजक की पांव फिसल जाने की वजह से प्लेटफॉर्म से नीचे गिरकर और ट्रेन की पहिए की चपेट में आकर मौत हुई थी. वहीं अब इससे ही मिलता-जुलता हादसा आज गुरुवार की सुबह धामणगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर हुआ. जब नवजीवन एक्सप्रेस से नीचे गिरकर भंडारा निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के सामने आते ही विगत तीन दिनों से लगातार सनसनी का सामना कर रहे धामणगांव रेलवे स्टेशन एवं शहर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया.
आज सुबह 11.30 बजे के आसपास धामणगांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नीचे गिरकर और ट्रेन के पहिए की चपेट में आने की वजह से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो जाने की घटना घटित होते ही रेलवे पुलिस बल का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु ग्रामीण अस्पताल में भिजवाया गया. वहीं इस समय तक घटना की सूचना मिलते ही बडनेरा जीआरपी का दल भी बडनेरा से धामणगांव रेलवे के लिए रवाना हो चुका था. साथ ही साथ मृतक के भंडारा में रहनेवाले परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दी जा चुकी थी. पता चला है कि, अपने माता-पिता की इकलौती संतान रहनेवाले भूपेंद्र सहारे के परिवार में पत्नी और एक बेटी भी है. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.