
* आरोपी की संख्या बढकर हुई तीन
अमरावती/ दि.7– राजापेठ पुलिस ने हाल ही में नया बायपास रोड कृष्णा मार्बल के सामने 4 पहिया वाहन से गांजे की तस्करी करते समय दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उन आरोपियों की आज पुलिस कस्टडी समाप्त होने जा रही है. इस बीच पुलिस ने अकोला से 22 वर्षी माया उर्फ गोपाल गावंडे नामक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. अब आरोपियों की संख्या बढकर तीन पर जा पहुंची है.
राजापेठ पुलिस ने वाहन समेत 17 लाख 29 हजार रुपए का गांजा बरामद किया था. गांजे के साथ पुलिस ने विजय रामेश्वर इंगले (38, बोरगांव पेठ, तहसील अचलपुर) व अमोल रमेशराव पेटकर (37, विलासनगर, अमरावती) को गिरफ्तार किया था. अंधेरे का लाभ उठाते हुए दोनों के साथ ही फरार हो गए थे. उनके निशानदेही पर राजापेठ पुलिस की टीम आरोपी की खोज में नागपुर रवाना हुई थी. मगर शातिर बदमाश वहां भी हाथ नहीं लगा. जिसके कारण पुलिस को नागपुर से खाली हाथ ही लौटना पडा. तेजी से तहकीकात करते हुए पुलिस ने अपनी अत्याधुनिक यंत्रणा और गुप्त सूचना के आधार पर तीसरे आरोपी माया उर्फ गोपाल गावंडे को अकोला से गिरफ्तार कर अमरावती लाया है. इससे पहले गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों की आज पुलिस कस्टडी समाप्त होनेे की वजह से दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा. तीसरा आरोपी पुलिस के हाथ लग जाने के कारण गांजा तस्करी से जुडे और रहस्यों का पर्दाफाश होने की उम्मीद पुलिस को है.