अमरावतीमुख्य समाचार

विजया स्कूल फॉर एक्सीलेंस की एक और उपलब्धि

अमरावती/ दि.7- विजया स्कूल फॉर एक्सीलेंस को मुंबई में एज्युकेशन टुडे द्बारा आयोजित अवार्ड समारोह में भारत के शीर्ष प्रतिष्ठित स्कूल जूरी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया. समारोह में शिक्षा जगत की अनेक हस्थियां उपस्थित थी. स्कूल के डायरेक्टर दिग्विजय देशमुख और श्रीमती रूचिता देशमुख ने पुरस्कार प्राप्त किया. उसी प्रकार विजया को महाराष्ट्र के शीर्ष 20 सीबीएसई स्कूल के रूप में भी सम्मानित किया गया. जिसका उद्देश्य देश में चल रहे गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रहे विद्यालयों को सम्मानित किया जाना रहा. क्लासरूम टीचिंग में नये प्रयोग और रचनात्मक गतिविधियों हेतु यह सम्मान दिया गया. एज्युकेशन टुडे द्बारा सीबीएसई शालाओं को अलग- अलग पैरामीटर पर आंका गया. मुंबई, पुणे और नाशिक की शालाओं के बीच विजया स्कूल अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है. उन्हें मैडल, ट्राफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
स्कूल के डायरेक्टर दिग्विजय देशमुख ने कहा कि अवार्ड से उनका और टीम का उत्साह बढेगा. शाला को यह सम्मान मिलना हमारे लिए गर्व की बात है. विद्यालय के विद्यार्थी एकेडमिक फील्ड के साथ- साथ खेेलों के क्षेत्र में भी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने विद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति का श्रेय यहां की कर्मठ टीम को दिया और बताया कि प्रतिवर्ष विद्यार्थियों का विभिन्न राजकीय और भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन एक निष्ठा और कठिन परिश्रम का ही परिणाम हैं.

 

Related Articles

Back to top button