* आईडी देने वाले योगेश साबू की चल रही तलाश
अमरावती/दि.12 – शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के विशेष पथक ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साई नगर परिसर में यशवंत लॉन के पास से हर्षद दिलीप कुमार जयस्वाल (29, अकोला) नामक आरोपी को आईपीएल क्रिकेट सट्टा मामले के तहत अपनी हिरासत में लिया. पता चला है कि, हर्षद जयस्वाल मुंबई इंडियन्स व दिल्ली कैपिटल के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने हेतु लोगों को मोबाइल फोन के लिए ऑनलाइन सट्टे की लिंक दे रहा था और पैसों की हार-जीत का खेल खेल रहा था. यानि एक तरह से हर्षद जयस्वाल के मोबाइल में ऑनलाइन सट्टे की मास्टर आईडी थी. इस बारे में पूछताछ करने पर हर्षद जयस्वाल ने बताया कि, उसे छांगानी नगर परिसर में रहने वाले योगेश साबू ने मोबाइल पर एक ऑनलाइन बेटींग एप डाउनलोड करके दिया था. जिसके जरिए वह योगेश साबू की भागीदारी में ऑनलाइन सट्टे का व्यवसाय करते हुए लोगों को सट्टा खेलने हेतु लिंक उपलब्ध कराया करता था.
इस जानकारी के आधार पर सीपी रेड्डी के विशेष पथक ने हर्षद जयस्वाल को अपनी हिरासत में लिया. साथ ही योगेश साबू की खोजबीन करनी शुरु की. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 465, 468, 471 व 34 तथा महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई सीपी रेड्डी के विशेष पथक में शामिल पीएसआई गजानन राजमल्लू, पोहेकां सुनील लासुरकर, नापोकां जहीर शेख व अतुल संभे तथा पोकां राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर व सागर ठाकरे द्बार की गई.