अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक पोटे के नाम पर जालसाजी का एक और मामला उजागर

पोटे को अपना मामा बताकर नौकरी लगाने के नाम पर की गई थी 3.50 लाख की जालसाजी

अमरावती/दि.31 – वर्ष 2015 में जब विधायक प्रवीण पोटे पाटिल राज्य सरकार में मंत्री हुआ करते थे. तब उन्हें अपना मामा बताते हुए अमरदीप सुधाकर तेलखडे (48, चिचखेड, वलगांव) ने हरिभाउ तसरे (58) के बेटे को पोटे की स्कूल में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर साढे तीन लाख रुपए लिये थे. लेकिन बाद में नौकरी दिलाने में असफल रहने पर पैसे लौटाने से भी इंकार कर दिया. बल्कि पैसे मांगने पर देख लेने व जान से मार देने की धमकी भी देने लगा. इस मामले में हरिभाउ तसरे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अमरदीप तेलखडे के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 294, 504 व 506 के तहत जालसाजी का अपराधिक मामला दर्ज किया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों ही बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा खुदको विधायक प्रवीण पोटे पाटिल का पीए बताते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर कछ लोगों के साथ जालसाजी किये जाने का मामला सामने आया था. वहीं अब वर्ष 2015 में विधायक पोटे के नाम पर हुई ठगबाजी का एक और मामला सामने आया है.
इस संदर्भ में हरिभाउ तसरे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, वे अमरदीप तेलखडे को विगत काफी अरसे से पहचानते है तथा वर्ष 2015 में अमरदीप तेलखडे उनसे अक्सर यह कहा करता था कि, प्रवीण पोटे उसके मामा है. जो अब मंत्री बन गये है. साथ ही पोटे की स्कूल में क्लर्क की पदभर्ती चल रही है. अगर तुम्हारे बेटे को क्लर्क की नौकरी पर लगाना है, तो इसके लिए 4-5 लाख रुपए लगेंगे. जिस पर भरोसा करते हुए हरिभाउ तसरे ने अमरदीप तेलखडे को अपने बेटे की नौकरी के लिए साढे तीन लाख रुपए दिये थे. लेकिन जब पैसे मिलने के बाद भी उनके बेटे को कोई नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने इस बारे में अमरदीप तेलखडे से पूछताछ की और अपने पैसे वापिस देने हेतु कहा. जिससे इंकार करते हुए अमरदीप तेलखडे ने अश्लील गालीगलौज करने के साथ ही उन्हें देख लेने व जान से मार देने की धमकी दी. साथ ही यह भी कहा कि, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अमरदीप तेलखडे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Related Articles

Back to top button