अमरावतीमुख्य समाचार

उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम की एक और सराहनीय पहल

संकल्प जनाधार समारोह का कल आयोजन

बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे हाथठेले
आर्थिक सहायता और जरुरी सामग्री भी दी जाएगी
अमरावती- / दि.18  शहर में दानवीर समाजसेवक के रुप में विख्यात युवा उद्योजक नितिन कदम द्बारा कल बुधवार 19 अक्तूबर को संकल्प जनाधार समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसमें बेरोजगार युवाओं को स्वयंरोजगार करने हेतु हाथठेले प्रदान किये जाएंगे. साथ ही आर्थिक सहायता और जरुरी सामग्री भी दी जाएगी.
बता दें कि, उद्योजक नितिन कदम हमेशा ही अपनी संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के जरिए विभिन्न सामाजिक उपक्रम चलाते रहते हैं. जिसके तहत वे हमेशा ही समाज को जरुरतमंद तबकों व घटकों के लिए हर तरह की सहायता उपलब्ध कराते हैं. जिसके तहत नितिन कदम द्बारा विकलांगों को साइकिल वितरण एवं महिलाओं के लिए स्वयं रोजगार हेतु सिलाई मशीन वितरण जैसे उपक्रम चलाये जातेहैं. इसके अलावा कोविड संक्रमण काल के दौरान करीब डेढ से 2 वर्ष तक भोजनदान का उपक्रम चलाने वाले नितीन कदम ने शहर में कई बेघरों को घर बनाकर दिये हैं. साथ ही कई गरीब परिवारों की विवाहयोग्य कन्याओं का अपने खर्च पर विवाह करवाते हुए खुद उनका कन्यादान भी किया हैं. वहीं अब इससे एक कदम और आगे बढाते हुए नितिन कदम ने बताया कि, बेरोजगार जरुरतमंद युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो, इस उद्देश से 200 हाथठेले वितरण का समारोह कल 19 अक्तूबर की सुबह 10 बजे शुरु किया जाएगा. इस भव्य रोजगार निर्माण सम्मेलन के बाद महिलाओं के लिए भी स्वयंरोजगार निर्माण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. ऐसे में किसी भी प्रकार से शैक्षणिक व रोजगार संबंधित सहायता अथवा भविष्य में होने वाले रोजगार निर्माण कार्यक्रम में नाम दर्ज कराने के लिए रुख्मिणी नगर में बागडे कॉम्प्लेक्स स्थित संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के कार्यालय में नाम दर्ज कराया जा सकता है अथवा मोबाइल क्रमांक 7722004344 पर संपर्क साधा जा सकता है, ऐसा भी आह्वान प्रसिध्द समाजसेवक नितीन कदम ने किया है.

Related Articles

Back to top button