अमरावतीमहाराष्ट्र

सुपर में फिर एक जटिल सर्जरी सफल

न्यूरो ब्लास्टोमा ट्यूमर हटाया

* एक साल के बच्चे को राहत
अमरावती/दि.27– दर्यापुर के रहनेवाले एक वर्ष के बच्चे को विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में की गई जटिल और दुर्लभ शस्त्रक्रिया से राहत देेने का प्रयत्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया है. ऑपरेशन सफल रहने की जानकारी देते हुए अस्पताल सूूत्रों ने बताया कि न्यूरो ब्लास्टोमा इस अत्यंत दुर्लभ ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया.
* बायी आंख निकल आयी थी बाहर
बच्चे को अस्पताल में लाया गया तो चिकित्सकों ने देखा कि काफी सूजन आंख पर आ गई है और आंख बाहर की ओर निकल आयी है. आंखों के चिकित्सकों ने जांच के बाद न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाने की सलाह दी थी. उन्हें विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में भेजा गया. मरीज का सी. टी. स्कॅन, एम. आर. आय. किया गया. जिससे मस्तिष्क और आंखों में गांठ (ट्यूमर) दिखाई दिया.
* नवजात शिशु की पहली शस्त्रक्रिया
अस्पताल में मात्र एक वर्ष के बच्चे का इतना जटिल ऑपरेशन पहली बार किया गया. यह शस्त्रक्रिया महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना अंतर्गत नि:शुल्क की गई. न्यूरोसर्जन डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ. अंकुश वानखडे, डॉ. वैशाली धांडे, बधीरीकरण तज्ञ डॉ. संजय महतपूरे, डॉ. राखी वानखडे, डॉ. अश्विनी मडावी, डॉ. दिपाली देशमुख, डॉ. उज्वला मोहोड, डॉ.श्याम गावंडे,डॉ. अरेल मालोकार, समाजसेवा अधीक्षक शीतल बोंडे, महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना की एम सी ओ डॉ. पायल रोकडे,डॉ. दिव्यांनी मुंदाने अधिपरिचारिका चंदा खोडके, माला सुरपाम के निर्देशानुसार इन्चार्ज सिस्टर दिपाली देशमुख, मनिषा रामटेके, यश गवई, तेजल बोंडगे, आकाश काले, रोहित ताथोडे, वेदांत इंदुरकर आदि का सहकार्य रहा.

 

Back to top button