अमरावतीमहाराष्ट्र

कारागृह के एक और कैदी की मौत

पोस्को व दुष्कर्म के मामले में भुगत रहा था उम्रकैद की सजा

* अस्पताल में उपचार के दौरान तोडा दम
अमरावती /दि.26– अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में दुष्कर्म व पोस्को के अपराध में उम्रकैद की सजा भुगत रहे अकोला निवासी एक 35 वर्षीय कैदी की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई. तबियत खराब होने के बाद कैदी को इर्विन अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही कैदी की मौत हो गई. मृतक का नाम मंगेश देवीदास ठाकरे (35, अकोला) बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मंगेश ठाकरे (कैदी नंबर 5990) पर अकोला के पुराना शहर पुलिस थाने में दुष्कर्म और पोस्को एक्ट के अनुसार अपराध दर्ज था. इस संबंध में अदालत में चार्जशीट पेश करने के बाद न्यायालय ने अंतिम सुनवाई में मंगेश को दोषी ठहराते हुए उसे 1 अक्टूबर 2021 को उम्रकैद व 4 लाख 20 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी. तब से मंगेश ठाकरे अमरावती कारागृह में सजा भुगत रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी तबियत खराब रहने के कारण उसे जेल के अस्पताल में ही भर्ती किया गया था. लेकिन 24 जुलाई को तबियत अधिक बिगडने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. कुछ दिन पूर्व ही नागपुर के मेडीकल अस्पताल में अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के एक अन्य कैदी की भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. फ्रेजरपुरा पुलिस ने पुलिस जवान गौरव पाचडे की शिकायत पर आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button