1200 रुपए के सुपारी कांड में एक और मास्टरमाइंड राडार पर
खोलापुरी गेट पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार

अमरावती/दि.6 – विगत दिनों स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में एक अजिबोगरीब मामला घटित हुआ था. जब एक महिला ने अपने पति के हाथ-पांव तोड देने के लिए अपने मौसेरे भाई व उसके दोस्तों को 1200 रुपए की सुपारी दी थी. इस मामले में पुलिस ने उक्त महिला सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का पर्दाफाश किया था. वहीं अब यह जानकारी भी सामने आई है कि, इन चारों लोगों के पीछे एक और व्यक्ति मास्टरमाइंड के तौर पर काम कर रहा था. जिसने उक्त महिला के पति पर हमले की पूरी योजना बनाई थी. जांच के दौरान यह बात सामने आते ही खोलापुरी गेट पुलिस ने अब उस व्यक्ति को भी अपने निशाने पर लिया है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है. इसके साथ ही इस सुपारी कांड में कुछ अन्य धाराओं को बढाने के लिए पुलिस द्वारा मेडीकल ओपिनियन रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.
बता दें कि, यवतमाल में रहनेवाली ममता (काल्पनिक नाम) नामक एक युवती का परिचय सोशल मीडिया के जरिए मोर्शी तहसील अंतर्गत येरला गांव निवासी अजय राठी के साथ हुआ था. पश्चात दोनों ने कुछ माह पहले इस शर्त के साथ विवाह किया था कि, अजय राठी उक्त युवती को प्रति माह 15 हजार रुपए देगा और उक्त युवती महिने में कम से कम एक बार अपने मायके जरुर जाएगी. परंतु विवाह के कुछ ही समय बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होने शुरु हो गए और ममता अपने मायके जाकर रहने लगी. जिसके चलते अजय ने उसे हर महिने 15 हजार रुपए देना बंद कर दिया. इस बात से चिढकर ममता ने अजय को सबक सिखाने की योजना बनाई. जिसके तहत ममता ने खोलापुरी गेट थाना परिसर में किराए का कमरा लेकर रहना शुरु किया और फिर अजय राठी को अपनी तबियत खराब रहने का बहाना बताते हुए अमरावती बुलाया. जिसके बाद ममता ने अपने मौसेरे भाई व उसके दो दोस्तो के जरिए अजय राठी पर हॉकी स्टिक से हमला करवाया. जिससे अजय राठी के पैर की हड्डी टूट गई. खास बात यह रही कि, जिस समय अजय राठी पर हमला हुआ तब ममता भी वहीं मौजूद थी और उसने खुद पुलिस थाने पहुंचकर लूटपाट के उद्देश्य से खुद पर व अपने पति पर हमला होने की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस द्वारा की गई जांच में पूरा मामला उजागर हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ममता सहित उसके मौसेरे भाई चेतन जय टांक एवं अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही अब यह जानकारी भी सामने आई है कि, इस मामले में ममता का एक और रिश्तेदार भी मास्टरमाइंड के तौर पर शामिल था. जिसने अजय राठी पर हमले की योजना बनाई थी. जिसे अब पुलिस ने अपने निशाने पर लिया है.