अमरावती

पैरोल की छुट्टी पर गया एक और कैदी फरार

वलगांव पुलिस कर रही तलाश

* एक सप्ताह में भागने की तीसरी घटना
* कोरोना काल में छेडखानी करने वाले आरोपी को दी गई थी राहत
अमरावती/ दि.8 – कोरोना काल में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर छेडखानी के अपराध में सजा भुगत रहे कैदी को पैराल की छुट्टी पर छोडा गया था. परंतु आरोपी बालू वानखडे वापस न लौटते हुए फरार हो गया. अब वलगांव पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एक सप्ताह में फरार होने वाले कैदियों की संख्या तीन पर जा पहुंची हैं.
बालू नामदेव वानखडे (56, ग्राम सालोरा, कैदी क्रमांक 4979) यह पैरोल की छुट्टी पर जाने के बाद फरार होने वाले कैदी का नाम है. मध्यवर्ती कारागृह के कर्मचारी किरण भीमराव सोनोने (29) ने वलगांव पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार कैदी बालू वानखडे को अदालत ने दफा 452, 354 के तहत दोषी करार देते हुए 30 अक्तूबर 2020 को एक वर्ष कारावास व 1 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी. इस आदेश पर आरोपी बालू मध्यवर्ती कारागृह में सजा भुगत रहा था. इस दौरान 7 दिसंबर 2020 को कोरोना महामारी के चलते सर्वोच्च न्यायालय ने दिये आदेश पर आरोपी बालू को 45 दिनों के लिए पैरोल की छुट्टी पर छोडा गया था. आरोपी को 18 जून 2022 के दिन मध्यवर्ती कारागृह लौटना था, परंतु आरोपी जेल न लौटते हुए फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बालू वानखडे के खिलाफ दफा 324 के तहत अपराध दर्ज कर कैदी की तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button