अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक खोडके के प्रयासों से शहरवासियों को एक और राहत

हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत छूट

अमरावती/दि.14– शहरवासियों को नये मूल्यांकन के हिसाब से 4 गुना संपत्ति कर को घटा कर डेढ गुना करवाने के बाद विधायक सुलभा खोडके के प्रयत्नों से एक और रियायत मिलने जा रही है. जिसके अनुसार आगामी 31 मार्च तक हाउस टैक्स का भुगतान करनेवाले संपत्ति धारकों को 90 प्रतिशत टैक्स भरना होगा. 10 प्रतिशत की छूट उन्हें मिल रही है.
खोडके ने बताया कि आयुक्त ने इस बारे में आज दोपहर ही पत्र जारी कर सभी झोन स्तर पर हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत कटौती 31 मार्च तक लागू कर दी है. खोडके के कारण शहरवासियों को हाउस टैक्स में मिली बडी राहत के कारण शहरवासी प्रसन्न नजर आ रहे हैं. उसी प्रकार विधायक खोडके का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं.

 

Back to top button