शहर में एक और सनसनीखेज हत्याकांड
शोभा नगर में 19 वर्षीय रोहित पाल का मर्डर
* अपने दोस्त प्रतीक पिसाल के साथ रोडे के पानठेले पर खडा था रोहित पाल
* अचानक दुपहिया पर सवार 3 लोगों ने पहुंचकर सपासप मारे चाकू
* हमले में बुरी तरह घायल रोहित पाल जान बचाने घुसा रोडे के घर में
* पिछले दरवाजे से बाहर निकलते ही गिर पडा जमीन पर, पूरे परिसर में चारों ओर फैला खून ही खून
* लहूलुहान रोहित पाल को तुरंत लाया गया इर्विन, डॉक्टर ने घोषित किया मृत
* हमले व हत्या की वजह को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही
* हमलावरों में अनिल सोलंके का नाम आया सामने, गाडगे नगर पुलिस कर रही मामले की जांच, आरोपियों की तलाश तेज
अमरावती/दि.22 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभा नगर परिसर में पानठेले पर खर्रा खाने हेतु अपने दोस्त के साथ खडे रोहित रतनलाल पाल नामक 19 वर्षीय युवक पर 3 लोगों ने धारदार चायना चाकू से लैस होकर धावा बोला और रोहित पाल को सपासप चाकू मारते हुए बुरी तरह से घायल भी कर दिया. जिसके बाद तीनों हमलावर युवक मौके से भाग निकले. जिसके बाद परिसरवासियों द्वारा हमले में बुरी तरह घायल रोहित पाल को इलाज हेतु इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शहर में घटित हुए एक और सनसनीखेज हत्याकांड के चलते परिसर सहित पूरे शहर में अच्छा खासा हडकंप देखा जा रहा है. इस घटना को लेकर गाडगे नगर पुलिस द्वारा शुरु की गई जांच में अनिल सोलंके नामक एक आरोपी का नाम सामने आया है. जिसकी गाडगे नगर पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है. साथ ही यह भी पता चला है कि, रोहित पाल के खिलाफ अवैध शराब विक्री व अनिल सोलंके के खिलाफ चोरी को लेकर पहले ही कई अपराधिक मामले दर्ज है और अपराधिक पार्श्वभूमि से वास्ता रखने वाले दोनों लोगों के बीच गत रोज ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसकी वजह से संभवत: आज यह हत्याकांड घटित हुआ है.
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी नगर निवासी 19 वर्षीय रोहित पाल आज सुबह करीब 10 बजे के आसपास अपने दोस्त प्रतीक पिसाल को साथ लेकर शोभा नगर परिसर स्थित रोडे नामक व्यक्ति के पानठेले पर पुडियां व खर्रा खाने पहुंचा. जहां खडे होकर दोनों दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी दुपहिया पर सवार होकर वहां पहुंचे 3 लोगों ने अचानक ही रोहित पाल को घेरकर उस पर धारदार चाकूओं से सपासप वार करने शुरु कर दिये. अचानक हुए उस हमले से हडबडाया रोहित पाल बगल में स्थित रोडे नामक व्यक्ति के घर में घूस गया और जान बचाने के लिए पीछे के दरवाजे से निकलकर बाहर की ओर भागा. लेकिन कुछ दूर भागते ही रोहित पाल नीचे जमीन पर गिर गया. इस दौरान रोडे के पानठेले से लेकर उसके घर के भीतर और घर के पिछले हिस्से में चारों ओर खून ही खून फैल गया था. इस बीच मौका पाकर तीनों हमलावर युवक मौके से अपनी दुपहिया पर सवार होकर भाग निकले. दिन दहाडे कई लोगों की आंखों के सामने घटित इस घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थानीय नागरिकों की सहायता लेते हुए बुरी तरह से लहूलुहान रोहित पाल को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही रोहित पाल को मृत घोषित किया. ऐसे में गाडगे नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. इस समय घटना के समय रोहित पाल के साथ मौके पर मौजूद रहने वाले उसके दोस्त प्रतीक पिसाल द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पता चला कि, 3 हमलावरों में से एक आरोपी का नाम अनिल सोलंके है, जो इससे पहले भी चोरी के कई मामले में नामजद हो चुका है. अनिल सोलंके के साथ रोहित पाल का एक दिन पहले ही किसी बात को लेकर जोरदार झगडा हुआ था और दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी. संभवत: इसी वजह के चलते अनिल सोलंकेे ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहित पाल को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतारा.
गाडगे नगर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मौके से रोहित पाल की दो चप्पलों सहित चायना चाकू के कवर और परिसर में फैले खून के सैम्पल लिये है. साथ ही अब इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों की सरगर्मी के साथ तलाश करनी शुरु कर दी गई है.