अमरावती

फिटनेस क्वीन विद्या धांडे की एक और सफलता

पुणे में जीता आईएफबीबी मिस युनिर्वस का खिताब

अमरावती/दि.20– विगत रविवार 17 अप्रैल को पुणे में आईएफबीबी मिस यूनिवर्स स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व व नेतृत्व करनेवाली अमरावती की फिटनेस क्वीन के तौर पर विख्यात विद्या राजू धांडे ने वुमन्स बॉडी फिटनेस स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया.
इस सफलता हेतु विद्या धांडे का हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है. वहीं विद्या धांडे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता कल्पना व राजू धांडे सहित अपने कोच रोहित साहू, ट्रेनर विलास मेटकर, मार्गदर्शक विशाल शिंदे तथा संतोष कुकड़े को दिया है. बता दें कि, विद्या धांडे ने विगत दिनोें ही आगरा में आयोजीत बॉडी बिल्डींग स्पर्धा के दौरान वुमन्स कैटेगिरी में मिस इंडिया का खिताब जीता था. वहीं अब वे बॉडी बिल्डींग के क्षेत्र में मिस युनिवर्स बन गई है और अपनी इस उपलब्धि के जरिये विद्या धांडे ने देश सहित दुनिया में अमरावती शहर व जिले सहित महाराष्ट्र राज्य का नाम रोशन किया है. जिसके लिए उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button