अमरावतीमहाराष्ट्र

सेमाडोह में हुई दुर्घटना में एक और शिक्षक की मृत्यु

मृतकों की संख्या 7 हुई

धारणी/दि. 4– मेलघाट के सेमाडोह के बहुचर्चित चावला बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या अब 7 हो गई है. नारायण पुरी नामक शिक्षक की रविवार को दोपहर में नागपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक धारणी तहसील के रत्नापुर गांव के दादासाहेब गवई माध्यमिक विद्यालय में नारायण पुरी शारीरिक शिक्षक के रुप में कार्यरत थे. 24 सितंबर को हुई चावला ट्रैवल्स की भीषण दुर्घटना में वे गंभीर रुप से घायल हो गए थे. उन पर नागपुर में उपचार जारी था. वे बेहोशी की हालत में थे. उपचार में प्रतिसाद न मिलने के कारण रविवार को उनकी मृत्यु हो गई. नारायण पुरी पहले परतवाडा के सिद्धार्थ विद्यालय में कार्यरत थे. उनका रत्नापुर में हाल ही में तबादला हुआ था. वे दर्यापुर तहसील के सासन गांव के रहनेवाले थे. रविवार को देर रात उनके मूल गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button