
अमरावती/दि.1– मध्य रेलवे ने बडनेरा मार्ग से पुणे-हटिया-पुणे 02845 /46 ट्रेन की 10 अतिरिक्त फेरियां चलाने का ऐलान किया है. आज से हटिया से ट्रेन रात 9.30 बजे रवाना होगी. अगले दिन शुक्रवार को तडके 2.45 बजे पुणे पहुंचेगी. उसी प्रकार पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को सवेरे 10.45 बजे ट्रेन छूटेगी. जो रविवार दोपहर 3.25 बजे हटिया पहुंचेगी. ट्रेन को बडनेरा, अकोला, वर्धा, गोंदिया, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर में स्टॉपेज दिए गए हैं. गाडी में 14 थर्ड एसी, 2 स्लीपर, 3 जनरल कोच और 20 चेअर कार कोच रहेंगे. ट्रेन का आरक्षण शुरु हो गया है.