
अमरावती/दि. 1 – जिले के दर्यापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत सोमवार को इलाज के लिए अमरावती आ रहे दो युवकों के दुपहिया का टायर फूटने से हुई दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी दूसरे युवक की भी कल इलाज के दौरान मोैत हो गई.
धुलिवंदन के दिन रंग खेलते समय दर्यापुर निवासी प्रशांत रामदास आसरे (30) नामक युवक के हाथ को कुत्ता काटा था. उसे तत्काल इंजेक्शन लगाने के लिए एक दुपहिया पर प्रशांत आसरे व उसका मित्र अनुप कुलट (36) यह अमरावती आ रहे थे. यह दोनों दुपहिया क्रमांक एमएच 27/2815 पर अमरावती आ रहे थे. तब लखापुर फाटे के पास दुपहिया का टायर फूट गया. जिससे दोनों रास्ते पर ही गिरने से बुरी तरह से जख्मी हो गए. प्रशांत आसरे की घटनास्थल पर ही मौत हुई थी. जबकि अनुप कुलट को अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान अनुप की भी मौत हो गई. मृत प्रशांत आसरे यह राज्य परिवहन मंडल में तकनीकी कर्मचारी के रुप में नौकरी पर थे तथा अनुप कुलट यह दुपहिया दुरुस्ती का काम करते थे.