अमरावती

टैफनैप का उत्तर महाराष्ट्र संपर्क अभियान सम्मेलन

प्रा.श्रीधर वैद्य ने टैफनेप की स्थापना, उद्देश्य, कार्य बाबत दी जानकारी

अमरावती/दि.21- होटल गौरी इन में टैफनेप का उत्तर महाराष्ट्र संपर्क अभियान सम्मेलन 15 अगस्त को संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत में सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस समय प्रा. श्रीधर वैद्य ने टैफनेप की स्थापना, उद्देश्य, कार्य बाबत जानकारी उपस्थितों को दी. वहीं उत्तर महाराष्ट्र संपर्क अभियान बाबत व संगठना की ओर ेसे आयोजित किए गए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.
प्रा. श्रीधर वैद्य ने इस सम्मेलन के माध्यम से सभी सदस्यों में नवचैतन्य निर्माण किया. श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉ. कमलताई गवई अभियांत्रिकी व तकनीकी कॉलेज, दारापुर, सम्राट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दारापुर, नालंदा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, लुम्बिनी मोगरा, कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग एंड टेक्नॉलॉजी अकोला, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का अभियांत्रिकी कॉलेज, विदर्भ युथ वेलफेयर सोसाइटी बडनेरा का अभियांत्रिकी कॉलेज व डॉ. राजेंद्र गोडे अभियांत्रिकी कॉलेज के प्रतिनिधि व कर्मचारियों की उपस्थिति रही. सम्मेलन दरमियान विक्रमशलिा तंत्रनिकेतन के डॉ. दीपक शिरभाते, प्रा. रविकांत बोरकर व प्रा. मोहित गावंडे समन्वयक के रुप में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button