अमरावती

शहर आयुक्तालय क्षेत्र में एन्टी चेन स्नैचिंग स्क्वाड

एएसआई, 5 पुलिसकर्मी की नियुक्ति

अमरावती/ दि.4– शहर में महिलाओं को चाकू का भय दिखाकर मंगलसूत्र छिनकर फरार होने वाले चेन स्नैचरों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.उसके लिए आयुक्तालय स्तर पर एन्टी चेन स्नैचिंग स्क्वाड बनाया गया है. जिसमें एक सहायक पुुलिस उपनिरीक्षक का भी समावेश है.
यहां बता दे कि मॉर्निंगवॉक पर जाने वाली महिलाओं को चाकू की नोंक पर लूटने वालों की दखल लेकर उन्हें पकडने की चुनौती स्क्वाड को निभानी है. इसलिए डीबी स्क्वाड के अनुभवों को प्राथमिकता दी गई है. बीते 17 नवंबर को सुबह 7 बजे के करीब आशियाड कॉलोनी के गणपति मंदिर के पास एक 52 वर्षीय महिला का 14 ग्राम का मंगलसूत्र छिनकर चेन स्नैचर भाग निकला था, लेकिन महिला व्दारा प्रतिकार करने के बाद छिना झपटी में केवल 7 ग्राम का मंगलसूत्र ही स्नैचर के हाथ लगा. उस महिला को चाकू दिखाकर शोर नहीं मचाने की धमकी दी गई. वहीं दूसरी घटना 23 नवंबर को प्रिया टाउनशीप के गणपति मंदिर के पास घटीत हुई. यहां पर भी महिला को चाकू का धाक दिखाकर उसके गले से 40 हजार रुपए मूल्य का मंगलसूत्र चुराकर दो दुपहिया सवार भाग निकले. दोनों घटनाएं सुबह सवेरे की होने और मॉर्निंगवॉक करने वाली महिलाओं के साथ घटीत होने के साथ ही दुपहिया, केसरी दुपट्टा धारक दोनों चोर होने की बात सामने आ रही है. इससे पहले भी चेन स्नैचिंग की जो घटनाएं हुई, उनमें अलग पध्दति थी, लेकिन एक ही सप्ताह के भीतर गाडगे नगर व नांदगांव पेठ पुलिस थाने में घटीत दो घटनाओं की पध्दतियां अलग-अलग थी. फिर भी नागरिकों का नुकसान हुआ है.

Related Articles

Back to top button