अमरावती

मनपा की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई

पंचवटी चौक से रंगोली लॉन तक 1 ट्रक साहित्य जप्त किया

अमरावती/ दि. 22– शहर के अतिक्रमण के विरोध में मनपा की ओर से मुहीम चलाई गई है. इस अभियान अंतर्गत झोन क्रमांक 1 रामपुरी
द्बारा पंचवटी चौक से रंगोली लॉन तक कार्रवाई कर 1 ट्रक साहित्य जप्त किया गया.
रविवार 21 मई को सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर के मार्गदर्शन में उत्तर झोन क्र.1 रामपुरी कैम्प अंतर्गत पंचवटी चौक, कठोरा नाका, शेगांव नाका, तेलई मंगल कार्यालय के पास, रंगोली लॉन के पास अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई. इस अतिक्रमण कार्रवाई मे ंपंचवटी चौक से शुरूआत की गई. जिसमें एक ट्रक साहित्य जप्त किया गया. इस समय जितेंद्र श्रीवास्तव उत्तर झोन क्रमांक 1 सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, अतिक्रमण टीम की उपस्थिति में कार्रवाई की गई.

 

Back to top button