अमरावती

महाविकास आघाडी सरकार विद्यार्थी विरोधी

चांदुरबाजार/दी. १७- भारतीय जनता पार्टी चांदुरबाजार तालुका की ओर से मिशन २०२२ के तहत चुनाव की पूरी तैयारी करने के उद्देश्य को लेकर कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन तहसील के पिंपरी पूर्णा के विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर मे किया गया था. इस कार्यक्रम मे प्रदेश बुथ समिति अध्यक्ष आमदार रामदास आंबटकर बतौर मार्गदर्शक के रूप मे उपस्तिथ थे, इसी तरह प्रमुख अतिथि के रूप मे जिला सरचिटणीस प्रवीण तायडे उपस्तिथ थे, इस समय आमदार आंबटकर ने चुनाव के महत्व पर मार्गदर्शन करने के बाद आघाडी सरकार पर कई आरोप लागए, उन्होने कहा कि आघाडी सरकार को अभद्र युती से राज्य की जनता को काफी समस्याएं हो रही है, उन्होने कहा कि पिछले दो वर्षों मे विद्यार्थीयो के लिए लिए गए परीक्षा पेपर के लिक होने के मामलो मे आघाडी सरकार ने देश मे महाराष्ट्र राज्य का नाम खराब किया है. इसी लिए उनका मानना है कि अब आम जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ खडी होगी यह तय है, इस समय तहसील के पदाधिकारीयो के साथ साथ सैकडो भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे.

Related Articles

Back to top button