अमरावती

जादूटोना विरोधी कानून जनसंवाद यात्रा निमित्त विद्यार्थियों से संवाद

शहर के विद्याभारती महाविद्यालय में आयोजन

अमरावती/दि.21– कैम्प रोड स्थित विद्याभारती महाविद्यालय में जादूटोना विरोधी कानून राज्य व्यापी जनसंवाद यात्रा निमित्त यात्रा समन्वयक प्रशांत पोतदार, नंदिनी जाधव और भगवान रणदीवे ने महाविद्यालयीन विद्यार्थियों से संवाद किया. इस संवाद सभा की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर ने की.
इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. नरेंद्र दाभोलकर को अभिवादन करने के लिए अमरावती अनिस के संयोजक श्रीकृष्ण धोटे ने इस कार्यक्रम के लिए प्रयास किए. इस अवसर पर महाराष्ट्र नरबलि और अन्य अमानवीय अघोरी, प्रथा और जादूटोना प्रतिबंध कानून 2013 को 10 वर्ष पूर्ण होने निमित्त अनिस के प्रशांत पोतदार, नंदिनी जाधव, भगवान रणदीवे व्दारा संपूर्ण महाराष्ट्र में इस कानून का प्रचार व प्रसार करने और आम नागरिकों को इस कानून की जानकारी होने के लिए संवाद यात्रा निकाली है. 28 दिनों का सफर कर संवाद सभा का अमरावती में आगमन हुआ. इस अवसर पर अनिस के कार्यकर्ता श्रीकृष्ण धोटे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्ष तथा अन्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन डॉ. किशोर राउलकर ने तथा आभार ्रप्रदर्शन प्रा. चेतन जाधव ने किया. कार्यक्रम में तकनीकी सहायता डॉ. ए. ओ. चौहाण, प्रा. रोहित बुटले, डॉ. सिद्धु राठोड ने की. महाविद्यालय की विविध शाखा के 120 विद्यार्थी और 40 शिक्षक उपस्थित थे.
———

Back to top button