अमरावतीमुख्य समाचार

10 दिसंबर तक तीन जिलों में महिला हिंसा विरोधी अभियान

बहुजन हिताय सोसायटी का आयोजन

* पत्रकार परिषद में जानकारी
अमरावती/दि.29- बहुजन हिताय सोसायटी ने 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक अकोला, यवतमाल और अमरावती में विश्व महिला हिंसा विरोधी अभियान पखवाडा आयोजित किया हैं. यह जानकारी कार्यक्रम प्रबंधक सारिका वानखडे और अन्य ने आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. बचत भवन में सखी वनस्टॉप सेंटर, पंजाबराव देशमुख लॉ कॉलेज और जिला महिला व बालविकास विभाग के साथ मिलकर सोसायटी ने विशेष कार्यक्रम महिला हिंसा विरोधी दिन उपलक्ष्य रखा हैं. जिसमें कलेक्टर पवनीत कौर उद्घाटन व मार्गदर्शन करेंगी. उन्होंने बताया कि, आगामी 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे पंजाबराव देशमुख ला कॉलेज में विशेष कार्यक्रम रखा गया हैं. जिसमें न्यायाधीश जी.आर. पाटील उद्घाटक होंगे और विचार रखेंगे. सोसायटी के सीईओ प्रवीण वानखडे आयोजक होंगे. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख करेंगी. एड. सोनाली क्षिरसागर और डॉ. एन.के. रामटेके मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे.
* कार्यस्थल पर प्रताडना
सारिका वानखडे ने बताया कि, कार्यस्थल पर महिलाओं की बडे प्रमाण में प्रताडना होती हैं. इस बारे में बढती घटनाओं को रोकने और दोषियों को सजा देने सरकार ने कानून बनाए हैं. इन कानूनों की विस्तृत जानकारी 2 दिसंबर को लॉ कॉलेज के कार्यक्रम में एड. सोनाली क्षिरसागर देंगी. कार्यक्रम में जिला विधिसेवा प्राधीकरण के पदाधिकारी भी सहभागी होंगे. महिलाओं से इस आयोजन में शामिल होने की अपील बहुजन हिताय सोसायटी ने की हैं. यह आयोजन मैत्री नेटर्वक धारक के साहयोग से किया जा रहा हैं.

Related Articles

Back to top button