
अमरावती/दि.5-बडनेरा पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर 12 इंच का चाकू लेकर दहशत मचा रहे आरोपी अनिकेत उर्फ अंत्या नामदेव गणवीर (24, मिलचाल) को दबोचा. आरोपी से चाकू जब्त किया गया. उसका भाई विकास उर्फ विक्की (31) भी इसी प्रकार मिलचाल एरिया में आतंक मचाते दबोचा गया है. दोनों मामलों में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम और मुंबई पुलिस कानून की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों को जिला बदर (तडीपार) किया गया था. आरोपियों की तडीपारी की समय सीमा फिलहाल खत्म हो गई है. उनकी अपराधिक पार्श्वभूमि को देखते हुए उनसे जान की हानि होने की आशंका है. यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त सागर पाटील तथा सपोआ कैलास पुंडकर, बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण, प्रफुल्ल गिते, स.पो. नि. संदीप हिवाले, स.पो. उपनि प्रमोद गुडधे, पो.हे. कॉ. रोशन निसंग, ना.पो. कॉ. शैलेंद्रसिंग ठाकुर, महेन्द्र वलके, मेघश्याम नकाशे, विशाल पं. नरेश मोहरील ने की है.