* राशन दुकानों को उपलब्ध कराया जायेगा गेहूं व चावल
अमरावती/ दि.3 – केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से अन्न सुरक्षा कानून पर अमल करना शुरु कर दिया है. जिसके तहत आगामी 1 वर्ष तक अंत्योदय व प्राधान्य परिवारों को नि:शुल्क अनाज दिया जाएगा. इस व्यवस्था में अंत्योदय व प्राधान्य परिवारों को राशन दुकानों से प्रति माह नि:शुल्क तौर पर गेहूं व चावल उपलब्ध कराया जाएगा, इस आशय की जानकारी अन्न आपूर्ति मंत्रालय व्दारा दी गई है.
बता दें कि, इससे पहले अंत्योदय व प्राध्यान कुटूंब योजना में 2 रुपए प्रति किलो दर से गेहूं व 3 रुपए किलो की दर से चावल मिला करता था. परंतु केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 से नि:शुल्क अनाज दिये जाने के आदेश जारी किये. जिसके तहत अमरावती जिले में 1 जनवरी से अंत्योदय योजना व प्राधान्य कुटूंब योजना को एक वर्ष तक नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही यह अनाज देते समय इसकी राशन दुकानों से स्वतंत्र पावती दी जाएगी. अंत्योदय व प्राधान्य कुटूंब परिवारों को यह अनाज प्राप्त करते समय स्वतंत्र बायोमैट्रिक प्रमाणिकरण यानी ई-पास मशीन पर अलग से अंगूठा लगाना अनिवार्य रहेगा. जिसके चलते अंत्योदय व प्राधान्य कुटूंब राशन कार्ड धारकों के लिए इसे गुड न्युज माना जा रहा है. इस योजना अंतर्गत नि:शुल्क धान्य वितरण हेतु प्रशासन ने बेहद सुक्ष्म तरीके से नियोजन करना शुरु किया है.
केंद्र सरकार की इस योजना पर अमल करने हेतु प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां की है. जिसके तहत सभी राशन दुकानदारों को इस योजना की पूरी जानकारी दे दी गई है. इस योजना के तहत अंत्योदय व प्राधान्य कुटूंब राशन कार्ड धारकों को पूरे सालभर नि:शुल्क अनाज मिलेगा और उन्हें सरकारी राशन दुकानों से गेहूं व चावल प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा. साथ ही अगर कही से भी पैसे मांगे जाने की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित राशन दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.
– अजय लहाने, उपायुक्त (आपूर्ति),
अमरावती विभाग
अमरावती जिले पर एक नजर
अंत्योदय कार्ड धारक – 1,22,995
लाभार्थी संख्या – 4,61,213
गेहूं – 1,884 मैट्रिक टन
चावल – 2,513 मैट्रिक टन
प्राधान्य कुटूंब कार्ड धारक – 3,33,115
लाभार्थी संख्या – 31,61,642
गेहूं – 1,409 मेट्रिक टन
चावल – 5,636 मैट्रिक टन