अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को नवंबर में गेहूं की बजाए ज्वारी
अमरावती/दि.16– जिले में खडे अनाज योजना अंतर्गत खरीदी की गई 1.13 लाख क्विंटल ग्रीष्मकालीन ज्वारी अब राशनकार्ड धारकों को वितरीत की जा रही है. नवंबर माह में अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को गेहूं की बजाए ज्वारी का वितरण होनेवाला है. फिलहाल 10 किलो ज्वारी दी जा रही है. अब एक परिवार को 20 किलो चावल, 15 किलो ज्वारी और एक किलो शक्कर दी जाएगी. त्यौहारों के अवसर पर ज्वारी मिलने से लाभार्थियों में निराशा है.
* राशन में फिलहाल क्या मिलता है?
फिलहाल अंत्योदय में प्रति माह 35 किलो अनाज मिलता है. इसमें 20 किलो चावल और 10 किलो ज्वारी और 5 किलो गेहूं का समावेश है. प्राधान्य गट में प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज, किसानों को राशन की बजाए 170 रुपए अनुदान मिलता है.
* नवंबर से ज्वारी मिलेगी
नवंबर माह का अनाज आपूर्ति विभाग को प्राप्त हो गया है. इसमें अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को 15 किलो ज्वारी तथा प्राधान्य गट में प्रति व्यक्ति एक किलो ज्वारी दी जाएगी, ऐसी जानकारी प्रशासन ने दी है.
* अब गेहूं के साथ ज्वारी
राशनकार्ड धारकों को अब गेहूं के साथ ज्वारी भी मिलनेवाली है. आनंदाचा शिधा का वितरण फिलहाल जिले में शुरु है.
– निनाद लांडे, जिला आपूर्ति अधिकारी.
* कार्डधारक कितने?
तहसील अंत्योदय प्राधान्य परिवार
अचलपुर 6582 50563
अमरावती 5864 22497
अमरावती शहर 7982 68415
अंजनगांव 6171 20832
चांदुर बाजार 8309 33724
चांदुर रेलवे 4280 10783
चिखलदरा 20550 9800
दर्यापुर 6377 19083
धामणगांव 5416 18131
धारणी 26247 13774
मोर्शी 8062 26132
नांदगांव खंडेश्वर 5231 16598
भातकुली 4667 17462
वरुड 8217 29958