अमरावती

ब्रिजलाल बियाणी के युवा महोत्सव को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

विविध महाविद्यालयों ने दी शानदार प्रस्तुती

अमरावती/ दि.23-ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के परिसर में अलग-अलग सभागृह में आयोजित कार्यक्रमों को युवाओं व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. युवा महोत्सव के दूसरे दिन शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, पश्चिमात्य संगीत, सुगम संगीत, भारतीय समुह गान, वर्क्तृत्व स्पर्धा, वाद-विवाद स्पर्धा आदि कार्यक्रम में विद्यापीठ युवा समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल गवई ने विद्यार्थियों को सहभाग लेने हेतु प्रेरित किया. शासकीय नृत्य में विद्याभारतीय फार्मसी कॉलेज, सिपना इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ महाविद्यालयों ने शानदार प्रस्तुती दी. उसी प्रकार विविध स्पर्धा और वर्क्तृत्व स्पर्धा में अनेक महाविद्यालयोें ने सहभाग लिया.
नारायणदास लढ्ढा सभागृह में शास्त्रीय संगीत स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें यवतमाल व वाशिम जिले के महाविद्यालयों ने रंगमंच पर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया. स्पॉर्क पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग आदि स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. एकांकी स्पर्धा का आयोजन ठाकुरदास राठी स्मृति सभागृह में किया गया व शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में जल विषय पर सुंदर प्रस्तुती अमरावती शहर के महाविद्यालयों व्दारा दी गई. महोत्सव को सफल बनाने हेतु ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के साथ सभी सहभागी महाविद्यालयों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button