अमरावतीमहाराष्ट्र

अनूज चौधरी का महाराष्ट्र कबड्डी टीम में चयन

लगन और मेहनत से की सफलता हासिल

चांदूर बाजार/दि.25– बिहार में होने वाली सातवीं खेलों इंडिया कबड्डी स्पर्धा के लिए महाराष्ट्र टीम में श्री हनुमान क्रीडा मंडल व चांदूर बाजार कबड्डी मंडल के खिलाडी अनूज चौधरी का चयन किया गया है. बालेवाडी पुणे में 21 व 22 अप्रैल को हुई स्पर्धा में अनूज के चयन की घोषणा की गई. उक्त स्पर्धा में महाराष्ट्र से 70 खिलाडियों ने सहभाग लेकर अपने खेल का परिक्षण किया था. जिसमें से 12 खिलाडियों का चयन किया गया. इस टीम में विदर्भ के 2 खिलाडियों मेें अनूज चौधरी (चांदूर बाजार) तथा विश्वास निंबोरकर (बुलढाणा) इन खिलाडियों का चयन सातवीं खेलों इंडिया स्पर्धा के लिए किया गया है.
सातवीं खेलो इंडिया कंपनी चयन समिति में सतीश डफले की नियुक्ति की गई थी. अम्युचर कबड्डी एसोसिएशन विदर्भ के अध्यक्ष जीतेंद्र ठाकुर तथा महासचिव सतीश डफले के मार्गदर्शन में टीम का चयन किया गया है. विदर्भ के क्रीडा प्रेमियों सहित अनेक संस्थाओं ने अनूज का अभिनंदन किया है. अध्यक्ष जीतेंद्र ठाकुर, सचिव अशोक देशमुख, सतीश डफले, विनायक माली, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी भास्कर टोम्पे, जीवनराव जवंजाल, सुरेश सवले, मनोज कटारिया, अतुल रघुवंशी, आनंद उर्फ टिकु अहीर, सागर सवले, सुयोग गोरले, विदर्भ क्रीडा मार्गदर्शक सनी चिखले, अक्षय श्रीराव, सुमित घोम, मंगेश कास्देकर, साहिल भगत, सुजल चौधरी, ऋषिकेश पोहोकार व अम्युचर कबड्डी एसोसिएशन विदर्भ, श्री हनुमान क्रीडा मंडल, अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संगठन, गोसी टोम्पे महाविद्यालय, जीवन आधार सामाजिक संस्था (नागपुर) सहित सभी ने अनूज का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button