अमरावती/दि. 9 – संभाजी नगर में शुरु खाशाबा जाधव कुश्ती स्पर्धा में अमरावती हव्याप्रमं के पहलवान अनुज सारवान ने 63 किलो वजन गट में अनेक पहलवानों को चित करते हुए स्वर्णपदक पर नाम अंकित किया. हव्याप्रमं के सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, फाइनल में अत्यंत रोचक मुकाबला हुआ. अनुज ने सातारा के मजबूत प्रतिस्पर्धी यश जाधव को 6-2 से आसमान दिखाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
विदर्भ कुश्ती संघ के अध्यक्ष रामदास तडस, जिला संघ के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, कार्याध्यक्ष डॉ. संजय तीरथकर, विदर्भ केसरी सचिव डॉ. रणबीर सिंह राहल, पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, एड. प्रशांत देशपांडे ने अनुज सारवान की स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उसी प्रकार शहर जिला पदाधिकारी राजेश जयपुरकर, जीतेंद्र भुयार, अभय माथने, हाजी रम्मूसेठ, संजय पवार, हेमंत माकोडे, भास्कर टोम्पे ने अमरावती के इस युवा और होनहार पठ्ठे को आज की सफलता के लिए बधाई दी है.
संभाजी नगर के सिल्लोड में आयोजित राज्यस्तरीय खाशाबा जाधव कुश्ती में अनुज ने पहले अरबाज शेख धुलिया, बाद में कोल्हापुर के सागर पाटिल एवं फाइनल में सातारा के यश को चित किया.