अनुज शाह व राहुल शर्मा ने जिता कास्य
एडवांस एकेडेमी के खिलाडियों ने हैदराबाद में किया प्रतिनिधित्व
अमरावती/दि.24– हाल ही में पैन इंडिया फेंडरेशन कप नैशनल मास्टर्स गेम्स-2024 का हैदराबाद(तेलंगना) में 22 मई से 25 मई तक तीन दिवसीय स्पर्धा का आयोजन शुरू. जिसमें अमरावती शहर के एडवांस एकेडेमी के खिलाडी अनुज शाह व राहुल शर्मा ने महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए लॉन टेनिस में सहभाग लेकर दोहरी स्पर्धा में कास्य पदक प्राप्त किया.
हैदराबाद में शुरू स्पर्धा में 30प्लस आयु से 70 प्लस आयुगुट के दिग्गज एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तैराकी, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस व पिकल बॉल इस स्पर्धा के लिए महिला व पुरुष खिलाडियों ने उत्स्फूर्त रुप से सहभाग लिया. इस स्पर्धा में शहर के बापू कॉलोनी स्थित एडवांस एकेडेमी के खिलाडियों ने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया. एकेडेमी के खिलाडी राहुल शर्मा व अनुज शाह ने 40 प्लस आयु गुट के दोहरी स्पर्धा में रजत पदक व 50 प्लस आयुगुट के दोहरी स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर अमरावती सहित महाराष्ट्र का नाम रोशन किया. वही इस सफलता के पीछे इन खिलाडियों ने एकेडेमी के संचालक संजय चंदवानी का आभार माना. शाह व शर्मा की सफलता पर शहर भर में उनकी प्रशंसा की जा रही है.