मुख्यमंत्री शपथ विधि समारोह में अनुलोम के कार्यकर्ता पहुंचे मुंबई
आजाद मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
धामणगांव रेलवे/दि.6– मुंबई के आजाद मैदान पर आयोजित मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में अनुगामी लोकराज्य अभियान (अनुलोम) के कार्यकर्ता निजी बस द्बारा कल मुंबई के लिए रवाना हुए और उन्होंने आज आजाद मैदान पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सहभाग लिया.
मुंबई के आजाद मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह में राज्य से ही नहीं बल्कि देशभर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. जिसमें धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से प्रज्वल घाटोल, प्रशांत सिसोदिया, भूषण धुवे, सागर वनवे, योगेश झिमते, भारत घाटेकर, जगदीश भोेले, चेतन रिखे, सुरेख अडसपुरे, राघाली धुवे, गीता गुल्हाने, नीलिमा कडू, आंचल प्रधान, प्रांजली पडोलकर, संकेत येवतीकर, संकेत मोरे, अक्षय गडलिंग, अक्षय सोनवने, प्रदीप घाटोल, अनिकेत आखरे, रणजीत चव्हाण, अमोल आखरे, राहुल लाडे सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी सहभाग लिया.