अनुष्का बढिये व गार्गी निरमुंडे राज्यस्तरीय स्पर्धा में शामिल
विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल का बढाया गौरव
* वर्ल्ड विस्डम ग्लोबल चैलेंज में बेहतर प्रदर्शन
धामणगांव रेलवे/दि.15-वर्ल्ड विस्डम ग्लोबल चॅलेंज (डब्ल्यूडब्ल्यूजीसी) 2024 के राज्यस्तरीय स्पर्धा का आयोजन गोदरेज सभागृह, विक्रोली पूर्व मुंबई किया गया था. इस स्पर्धा में धामणगांव के धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल की छात्रा अनुष्का बढिये व गार्गी निरमुंडे ने शामिल होकर स्कूल का सम्मान बढाया. सितंबर 2024 में वर्ल्ड विस्डम ग्लोबल चैलेंज का प्रवास क्लासरूम चॅलेंज राऊंड लिया गया था. इसमें कक्षा 6 वीं से 9 वीं के विद्यार्थी सहभागी हुए. इसमें 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया. 17-18 सितंबर के दौरान डिजिटल प्लॅटफॉर्म पर आयोजित किए गए स्कूल चॅलेंज राऊंड में अनुष्का बढिये और गार्गी निरमुंडे इन छात्राओं का राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ. स्कूल की संगणक शिक्षिका आकांक्षा तुपट का उन्हें मार्गदर्शन मिला. उनके मार्गदर्शन में अनुष्का और गार्गी ने मुंबई में राज्यस्तरीय फेरी में बेहतर प्रदर्शन किया. स्कूल के संचालक राजेंद्र जोशी, प्राचार्य रवि देशमुख, उपप्राचार्या साई नीरजा के हाथों अनुष्का और गार्गी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया.