अमरावतीमहाराष्ट्र

अनुष्का बेेलोरकर ने तामझाम से भरा पर्चा

अमरावती सीट से प्रथम महिला का नामांकन

* ई. मा. स. समन्वय समिति की उम्मीदवार
अमरावती/दि.25– अलूतेदार बलूतेदार भटक्या विमुक्त जनजाति व अल्पसंख्यंक जाति ई.मा.स. समन्वय समिति की अमरावती विधानसभा की उम्मीदवार उच्च शिक्षित अनुष्का बेलोरकर ने आज सैकडों समर्थकों के संग तहसील कार्यालय जाकर नामांकन दाखिल किया. उनके समर्थक आगे बढों के नारे लगा रहे थे. अनुष्का बेलोरकर मेलघाट और चिखलदरा में आदिवासियों के लिए सेवाकार्य करने के साथ नारीशक्ति पुरस्कार और सावित्री ची लेक पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है. उन्होंने लोगों से उचित व्यक्ति को विधायक बनाने का और मतदान स्वयंस्फूर्ति से करने का भी आवाहन किया.
नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ सैकडों महिलाएं भी मौजूद थी. अमरावती सीट से नामांकन दाखिल करनेवाली वे पहली महिला हैं. इस बार अब तक परचे दाखिल करने की गति धीमी रही है. सोमवार और मंगलवार को बडी संख्या में नामांकन दाखिल होने की संभावना हैं. उल्लेखनीय है कि अमरावती की वर्तमान विधायक महिला हैं.

Back to top button