अमरावतीमुख्य समाचार

अनुष्का महर्षि की शानदार सफलता

कक्षा 12 वीं में हासिल किए 93 फीसद अंक

अमरावती/दि.9– स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की छात्रा अनुष्का जगदीश महर्षि ने वाणिज्य शाखा से कक्षा 12 वीं की परीक्षा 93 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. अनुष्का ने इस परीक्षा में 600 में से 557 अंक हासिल किये है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार सहित अपने प्राध्यापकों तथा क्रिएटिव अकादमी के निलेश पिंजानी सर को देती है. अनुष्का महर्षि आगे चलकर कॉर्पोरेट लॉ के क्षेत्र में काम करने और बी. कॉम.(ऑनर्स) करने की चाहत रखती है. इस शानदार उपलब्धि के लिए अनुष्का महर्षि का शहर में सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button