अमरावतीमहाराष्ट्र

बेस्ट हॉस्पिटल में अन्वर खान बिल्डर ने किया कैथ लैब का शुभारंभ

अब बेस्ट हॉस्पिटल में होगा दिल की सभी बीमारियों का इलाज

* मुफ्त हेल्थ चेकअप कॅम्प का भी आयोजन, सैकड़ों मरीजों ने लिया लाभ
अमरावती/दि.09– शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पिछले कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है. डॉ सोहेल बारी के मार्गदर्शन में बेस्ट हॉस्पिटल विदर्भ का पहला कोरोना हॉस्पिटल बना , कोरोना काल में बेस्ट हॉस्पिटल द्वारा दी गई सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता. यहां के डॉक्टर, स्टाफ ने अपनी जान पर खेल कर मरीजों को सेवाएं प्रदान की और दिन रात मसीहा बनकर हज़ारों मरीज़ों की जान बचाने में लगे रहे. पश्चिम क्षेत्र और शहरवासियों के लिए बेस्ट हॉस्पिटल जैसे वरदान बन गया. इसी कड़ी को आगे बढाते हुए आज अनवर खान बिल्डर के हाथों बेस्ट हॉस्पिटल में कैथ लैब का शुभारंभ किया गया, जहा अब दिल संबधित सभी उपचार किए जायेगे. इस मौके पर हाजी मुश्ताक खान बिल्डर, डॉ अर्शिया इश्तियाक, डॉ आफ़ाक, अथहर अन्वर खान, अमीन साहेब, और बेस्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सोहेल बारी, अफ़सर बेग प्रमुखता से उपस्थित रहे .

शुभारंभ के मौके पर प्रस्तावित भाषण में डॉ. सोहेल बारी ने कहा कि हमारा क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र है हमारा उद्देश्य क्षेत्र और शहर और जिले भर की गरीब जनता को अच्छे से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, इस मौके पर उन्होंने अन्वर खान बिल्डर द्बारा किए गये त्याग का जिक्र करते हुए बताया कि जब वो अन्वर खान बिल्डर के पास उनके हॉल में अस्पताल शुरू करने का प्रस्ताव लेकर गए तो उन्होंने बिला झिझक हामी भरी, और यही वजह है कि आज तक वो मरीजों को सेवाएं दे सके.

कैथ लैब के शुभारंभ के मौके पर बेस्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया इस हेल्थ चेकअप कैंप से क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने लाभ लिया, हेल्थ चेकअप कैंप में दिल संबंधित बीमारियों का निदान व उपचार किया गया, बता दे कैथ लैब के उद्घाटन के अवसर पर बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से इस हफ्ते बुधवार 8 मई से लेकर शनिवार 11 मई तक एंजियोग्राफी केवल 4000 रुपये में की जाएगी. यदि एंजियोप्लास्टी की जरूरत पड़ती है तो बिल्कुल मुफ्त की जाएगी और 4000 रुपये भी वापस कर दिए जाएंगे ऐसी जानकारी बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा दी गई, क्षेत्र के लोगों से इस योजना का लाभ लेने का आह्वान बेस्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सोहेल बारी ने किया है.

हेल्थ चेकअप कैम्प में डॉ अक्षय ढोरे कार्डियोलोजीस्ट, डॉ सूरज भुतडा एम डी मेडिसिन, डॉ अशलेश चौधरी डी ऑर्थोलॉजिस्ट, डॉ खिजर खान एम. एस ऑर्थोलॉजिस्ट, डॉ नितिन रघुवंशी चेस्ट फिजिशियन, डॉ जोहरा खान सर्जन, डॉ अभिजीत मोरवाल एमडी मेडिसिन, डॉ. हीशाम इनामदार चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉ अरशद मियां चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉ चैतन्य चिखले स्पाइन सर्जन, डॉ. शलाका बारी गायनेकोलॉजिस्ट,डॉ शरद धोटे, डॉ तुषार डॉ. अब्दुल शफीक (डायरेक्टर बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल), इमरान अफजाल (डायरेक्टर बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल), डॉ इमरान अरशद (डायरेक्टर बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल), डॉ जियाउद्दीन (डायरेक्टर बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल) ,डॉ काशिफ (डायरेक्टर बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल), डॉ अनवर (डायरेक्टर बेस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल), डॉ मोहसिन अहमद डॉ फरहान खान, डॉ मोहम्मद नदीम जुबेर खान नसीब खान अहेफाज अंसारी अमानुल्लाह खान फैजान खान, प्रिया सिस्टर, भावना सिस्टर संजना सिस्टर सोनिया सिस्टर नेहा सिस्टर अनीता सिस्टर सारिका सिस्टर आयशा सिस्टर रईसा सिस्टर अक्षिता सिस्टर आकांक्षा सिस्टर प्रज्वल ने अथक प्रयास किए.

* डॉ. बारी का सत्कार
उस मौके पर डॉ. सोहेल बारी का सत्कार एड. शोएब खान, अफसर बेग, अब्दुल मन्नान, सादिक शाह, शेख सत्तार, नसीम उर्फ पप्पू, मो. अनिक, शाहिद खान, रेहान, जमा, शेख मुनवर, राजा मेमन, मो. इरशाद ने किया. एड. शोएब ने सभी को बधाई दी और कहा कि वे क्षेत्र में महत्मा ज्योतिबा फुले योजना की जरूरत थी. इससे गरीब लोगों को फायदा पहुंचेगा. डॉ. सोहेल बारी ने भी स्कीम का लाभ लेने का आवाहन किया.

Related Articles

Back to top button