एपीए के छात्रों की सीए फाउंडेशन की परीक्षा में शानदार सफलता
फाउंडेशन की ओर से किया गया सम्मानित
अमरावती/दि.10-सीए फाउंडेशन की परीक्षा में एपीए के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है. सफलता प्राप्त छात्रों का अग्रवाल प्रोफेशनल एकेडमी की ओर से सत्कार किया गया. बुधवार को मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के पास अंबापेठ में स्थित एपीए सेंटर में सत्कार समारोह का आयोजित कर छात्रों का अभिनंदन कर सत्कार किया गया. छात्रों की मेहनत और उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा गया. इस सम्मान समारोह में सीए नीलेशभाई लाठिया, एपीए के सभी शिक्षक सीए आशीष अग्रवाल, सीए वैष्णवी हरकुट, सीए देवेश दोषी, नितिन काकानी, गोविंद मलानी, सीए निधि अग्रवाल, रेशू खंडेलवाल, और छात्रों के माता-पिता उपस्थित थे. संचालन पौर्णिमा देशमाने ने किया. सीए नीलेशभाई लाठिया का परिचय मीत दोषी ने दिया. इस अवसर पर नीलेशभाई लाठिया ने छात्रों ने संघर्ष और समर्पण की प्रशंसा की. साथ में उन्होंने एपीए को एक पैसा कमाने का जरिया ना बताते हुए एपीए को ज्ञान और शिक्षा की रोशनी फैलाने वाली एक मशाल की उपमा दी. एपीए एकमात्र ऐसी अकादमी है जो अपनी थीम अलाइनिंग पैशन विद एम्बिशन पर बडे ही नेक ह्दय से काम कर रही है. उन्होंने सफल छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, वे लोग सिर्फ सीए को अपना लक्ष्य बनाएं और बाकी सब सोशल गतिविधियों से दूर रहे. इस उपलब्धि का महत्व न केवल व्यक्तिगत दृष्टिकोन से बताया, बल्कि व्यवसायिक समुदाय के लिए भी मील का पत्थर बताया. सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण तनवी सामरा ने 400 में से 323 अंक प्राप्त कर इतिहास रचा. तनवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया. कार्यक्रम दौरान आनंद रजुरकर को सम्मानित किया गया. आनंद ने 400 में से 275 अंक प्राप्त किए. इसी तरह कृष्णा राठी ने 400 में से 206, अश्वथ गट्टाणी ने 252 अंक, कामाक्षी मिश्रा ने 208, पार्थ देसाई ने 205 अंक प्राप्त किए. इन सभी का उनके अभिभावकों के साथ सम्मान किया गया.